BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Friday, 4 November 2011

पत्नीहंता पहुंचा जेल

सिरसा। कंगनपुर में पत्नी की हत्या करने के मामले में आरोपी पति को सदर थाना पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी को आज अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती सीमा सिंघल की अदालत में पेश किया गया है। न्यायालय ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के आदेश दिए।
    उल्लेखनीय है कि गत दिवस कंगनपुर निवासी पूर्ण सिंह ने 12 बोर की बंदूक से अपनी पत्नी अमरजीत कौर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पूर्ण को आज काबू कर लिया। सदर थाना प्रभारी जगदीश राय ने बताया कि इस मामले में शाहपुर बेगू निवासी रामेश्वर के विरुद्ध भी शस्त्र   अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूर्ण सिंह ने उक्त व्यक्ति की बंदूक से घटना हो अंजाम दिया था।

No comments:

Post a Comment