BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Thursday, 1 August 2013

सड़क पर उतरे पीडि़त, किया प्रदर्शन

एसएसपी से मिली अनेक गांवों की पंचायतें
सिरसा (1 अगस्त)। आज सुबह गांव गुडिय़ाखेडा सहित अनेक गांवों के सैंकड़ों ग्रामीण पुलिस द्वारा झूठा मुकदमा बनाकर नाजायज परेशान करने को लेकर एसएसपी सौरभ सिंह से मिलकर इसकी निष्पक्ष जांच करवाकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। गांव गुडियाखेड़ा, बकरियांवाली, ढुंकड़ा, जमाल, बरासरी, खेड़ी, चमारखेड़ा, जोधकां, झूटी इत्यादि गांवों के सैंकड़ों ग्रामीण आज सुबह एसएसपी कार्यालय के समक्ष एकत्रित हुए। गांव गुडियाख्ेाड़ा के सरपंच प्रतिनिधि चेतराम गोदारा, हरी सिंह मंडा पूर्व सरपंच, जोधकां के सरपंच रविप्रकाश गोदारा आदि एसएसपी सौरभ सिंह को ज्ञापन पत्र सौंपकर गांव गुडिय़ाखेड़ा निवासी सेवा सिंह पुत्र छोटूराम के खिलाफ सिरसा के हिसार रोड आरएसडी मार्केट स्थित शांति हेयर ड्रेसर के संचालक संजू सैन पुत्र कालुराम सैन द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज करवाने और पुलिस द्वारा नाजायज परेशान करने के खिलाफ निष्पक्ष जांच करवाकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों ने एसएसपी  को सौंपे ज्ञापन पत्र में मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और इसमें जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। एसएसपी  ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment