सिरसा। मायके में रह रही एक महिला के साथ दुराचार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार अलीमोहम्मद निवासी कुलविन्द्र कौर गांव कुरंगावाली में रूपसिंह से विवाहित है। कुछ समय से वह अपने मायके रह रही थी। आज प्रात: वह अपनी भाभी के साथ घास लेने खेत गई थी। खेत में सुधीर पुत्र रामस्वरूप में उसे अकेला पाकर दबोच लिया और दुराचार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
रक्तदान से बड़ा नहीं कोई पुण्य : शर्मा
कालांवाली में पत्रकार एसोसिएशन ने लगाया शिविर
सिरसा। रक्त दान सबसे बड़ा दान है। रक्त दान से किसी भी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। यह शब्द आज कालांवाली की अनाज मंडी में पत्रकार एसोसिएशन कालांवाली द्वारा शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा के सहयोग से लगाए गए रक्तदान कैंप में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने कहे। शर्मा ने कहा कि पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य जहां कलम से समाज सेवा कर रहे हैं वहीं रक्तदान शिविर आयोजित कर मानवता की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला सिरसा में कालांवाली पहला क्षेत्र है जिस में पत्रकारों की संस्था ने समाज सेवा का काम किया है। इस कैंप में 102 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। इस मौके पर रक्तदानियों को सम्मान पत्र व स्मृति चिंह देकर सम्मान्नित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष बलजीत सिंह ने कहा कि पत्रकार साथियों का समाज सेवा का कार्य सराहनीय है। उन्होंने पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का उत्साह बढ़ाते हुए अन्य क्षेत्रोंं में भी समाज सेवा के कार्य करने की प्रेरणा दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रवण प्रजापति ने कहा कि उनकी एसोसिएशन के पत्रकार साथी मात्र खबरें करने का काम नहीं करेगें वह समाज सेवा के कार्य में भी बढ़चढ़ भाग लेगें।
No comments:
Post a Comment