BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Friday 16 August 2013

साध्वी यौन शोषण मामला

जांच अधिकारी के बयानों पर जिरह

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह पर अपनी साध्वियों का यौन शोषण करने के मामले में आज सुनवाई हुई। कार्रवाई के दौरान मामले के जांच अधिकारी सीबीआई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश डागर की गवाही पर आरोपी पक्ष द्वारा जिरह की गई। इस मामले में सुनवाई के लिए न्यायालय द्वारा कल की तारीख तय की गई है। ज्ञातव्य हो कि पत्रकार छत्रपति तथा रणजीत हत्याकांड में भी कल की तारीख मुकर्रर है।  आज अदालत में साध्वी यौन शोषण पर सुनवाई शुरू हुई। मामले के जांच अधिकारी डीएसपी सतीश डागर को आरोपी पक्ष द्वारा सवालों में उलझाने का प्रयास किया गया लेकिन डागर अपने बयानों पर अडिग रहे। उन्होंने बताया कि उन्होंने ही गुरमीत सिंह की हवस का शिकार हुई साध्वियों से पूछताछ की थी। इसके अलावा गुरमीत सिंह ने भी पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दिए थे।

No comments:

Post a Comment