BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Monday, 12 August 2013

100,000 लोग जाना चाहते हैं मंगल ग्रह पर


मंगल ग्रह जाने के लिए एक लाख से अधिक लोगों ने आवेदन दिया है. यह आवेदन लाल ग्रह पर बस्तियां बसाने की करोड़ों डॉलर की एक परियोजना के तहत किए गए हैं. ‘द मार्स वन’ नामक इस परियोजना की शुरूआत वर्ष 2022 में होगी.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मंगल पर मनुष्य जीवित कैसे रहेंगे. लेकिन यह बात लोगों को इस परियोजना के लिए आवेदन करने से नहीं रोक सकी.
‘मार्स वन’ के सीईओ और सह संस्थापक बैस लैन्सड्रॉप ने कहा ‘कई लोग आवेदन कर चुके हैं और कई इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. इन लोगों ने आवेदन की फीस न देने का फैसला किया या अभी भी अपना वीडियो बना रहे हैं या फिर अपने बायोडेटा तैयार कर रहे हैं या प्रश्नावली भर रहे हैं.’ उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि कितने लोगों ने फीस का भुगतान किया है.
आवेदन के लिए आयु सीमा 18 साल या उससे अधिक निर्घारित है. लेकिन फीस आवेदक की नागरिकता पर निर्भर करती है.
सीएनएन की खबर के अनुसार, अमेरिकी नागरिकों के लिए आवेदन की फीस 38 डॉलर है.

No comments:

Post a Comment