BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Friday, 9 August 2013

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद

जामा मस्जिद के ईमाम ने अदा करवाई नमाज
सिरसा ईदगाह में हुआ कार्यक्रम

सभी ने एक-दूसरे के गले मिल दी बधाइयां



सिरसा। आज ईदउलफितर यानी ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सिरसा के ईदगाह में ईद की नमाज में अदा की गई, जिसमें जिलाभर से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया। सिरसा जामा मस्जिद के ईमाम मौलाना सुलेमान ने ईद की नमाज अदा करवाई। इस मौके हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा कर एक-दूसरे के गले लगकर बधाइयां दीं।
           सिरसा जामा मस्जिद के ईमाम एवं हरियाणा ईमाम ऑरगेनाइजेशन के अध्यक्ष मौलाना सुलेमान ने अमन-शांति की कामना करते हुए समस्त हरियाणावासियों को ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि समस्त धर्मों के लोग एकजुट होकर देश के विकास के लिए कार्य करें। उन्होंने प्रदेश में ईद के अवसर पर प्रशासन द्वारा किए इंतजामों की प्रशंसा की।
           ईद के अवसर पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए और मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी और प्रदेश में अमन-शांति की दुआ की।

No comments:

Post a Comment