BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Friday 2 August 2013

दूसरे दिन भी बंद रही दुकानें

सोमवार तक का दिया अल्टीमेटम

सिरसा(02 अगस्त)। जिला प्रशासन द्वारा रानियां व ऐलनाबाद जाने वाली बसों को वाया शिव चौक की बजाय बाई पास से निकालने के निर्णय के विरोध में व्यापारी संघर्ष समिति के आह्वान पर आज शिव चौक, सूरतगढिय़ा बाजार, वाल्मीकि चौक, सरकूलर रोड व अनाज मण्डी रोड के व्यापारियों ने दूसरे दिन भी अपनी दुकानें बंद रखीं। इस सम्बन्ध में शिव चौक पर आयोजित व्यापारियों की सभा को सम्बोधित करते हुए समिति के प्रधान पूर्ण खुराना ने कहा कि जिला प्रशासन छोटे व्यापारियों की रोजी-रोटी के साथ खिलवाड़ कर रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि जिला प्रशासन बड़े-बड़े शॉपिंग माल्स के मालिकों के हाथों बिक चुका है। उन्होंने कहा कि शिव चौक के व्यापारी अपने व्यापारिक हितों के लिए इस संघर्ष को लगातार लम्बा चलाएंगे। समिति के महासचिव पंकज कामरा ने कहा कि जिला प्रशासन समस्या का हल करने की बजाय दाएं-बाएं भाग रहा है। बाजार में रोड जाम की समस्या का बहाना प्रशासन की विफलता को दर्शाता है क्योंकि प्रशासन शहर में सुचारू रूप से आवाजाही करवाने में विफल साबित हुआ है तथा अपनी कमजोरी को छिपाने के लिए व्यापारियों के हितों पर चोट कर रहा है। व्यापारियों के धरने को सम्बोधित माकपा के जिला सचिव राजकुमार शेखुपुरिया , इनेलो व्यापार मण्डल के प्रधान सपताल अरोड़ा ,भाजपा नेता सतपाल मेहता ने आदि ने सम्बोधित किया।सभी ने व्यापारियों की मांग को जायज बताते हुए जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक व्यापारियों की मांग को नहीं माना गया तो मंगलवार के प्रस्तावित रोड जाम किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment