BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Sunday 11 August 2013

स्वतंत्रता दिवस समारोह

बाजेकां बिखेरेगा हरियाणी छटा

सिरसा। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरे जोर शोर के साथ चल रही है। आज शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रथम रिर्हसल की गई । इस स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के खेल एव युवा मामले राज्य मंत्री  सुखबीर सिंह कटारिया राष्ट्रीय ध्वजरोहण कर परेड की सलामी लेंगे। स्टेडियम में आयोजित आज चयन कार्यक्रम में नगराधीश  प्रेम चंद, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी  सतीश कुमार मेहरा,जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमकुम  ग्रोवर ने सांस्कृतिक टीमों की रिर्हसल देखी। नगराधीश  प्रेम चंद ने सभी प्रस्तुति में और सुधार बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणवी नृत्य के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाजेकां द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा ,इस नृत्य में पचास से भी अधिक बच्चे भाग लेंगे जो मै घूम घूम देखूंगी सारा हरियाणा पर नृत्य प्रस्तुत करेंगे। राजस्थानी डांस में राजकीय उच्च विद्यालय खैरकां के100 बच्चे भाग लेंगे जो  बना रे बागां में झूला घाल्या पर अपनी प्रस्तुति देंगे। इसीप्रकार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा की  50  छात्राएं गिद्धा प्रस्तुत करेंगी।  राजकीय वरिष्ठ विद्यालय नेजाडेला कलां तथा न्यू सतलुज स्कूल के 150 बच्चे जय भारत वंदे मातरम एक् शन सांग प्रस्तुत करेंगे। दी सिरसा स्कूल के 120 बच्चे  भाग फिरंगी भाग पर कोरियोग्राफी, प्रयास, दिशा, श्रवण वाणी विकलांग केंद्र के बच्चों द्वारा एक्शन सॉग, हेलन केलर दृष्टिबाधित बच्चों द्वारा  गु्रप सॉग तथा डी ए वी स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम के सभी इंचार्ज व अध्यापको को निर्देश दिए कि वे सभी कार्यक्रमों का लगातार अभ्यास करवाएं ताकि जिला स्तरीय समारोह में सभी टीमें बेहतर प्रदर्शन करें। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में जहां कहीं भी कमियां दिखाई दी उन्हें भी दूर करने के निर्देश दिए।

खाद्य सुरक्षा योजना : मुख्य सचिव कल लेंगे बैठक

सिरसा। खाद्य सुरक्षा योजना से राज्य की एक करोड़ 26 लाख 49 हजार लोगो को सस्ता अनाज मिलेगा। जिसमें 90 लाख 28 हजार ग्रामीण क्षेत्र के और 36 लाख 21 हजार शहरी क्षेत्र के लोग शामिल होंगे। प्रदेश में आगामी 20 अगस्त से खाद्य सुरक्षा योजना लागू करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस सम्बंध में कल 12 अगस्त को मुख्य सचिव पी के चौधरी  ने राज्य के सभी उपायुक्तों की बैठक बुलाई है इस बैठक में सभी खाद्य एवं पूर्ति विभाग के आला अधिकारियों के साथ-साथ जिला स्तर के अधिकारी भी उपस्थित होंगे।  इस योजना के क्रियान्वयन के लिए खाद्य एवं पूर्ति विभाग तथा  विकास एवं पंचायत विभाग को  प्रायर्टी हॉऊस होल्ड को लाभाविंत करने बारे तैयार की जाने वाली सूचि में शामिल करने के लिए मापदंड बारे विस्तार से बताया जाएगा साथ ही अधिकारियों को प्रिटिंग मैटीरियल देकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे। उपायुक्त डा. जे गणेसन ने बताया कि सिरसा जिला में प्रायटी हाऊस हॉल्ड के कार्डो पर स्टैैपिंग यानि मोहर लगाने की सभी तैयारिया ंपूरी कर ली गई हैं।  आगामी एक - दो दिन में  पूरे जिला में कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि  इस कार्य के लिए  विभागीय निरीक्षको, उप निरीक्षक, डिपूधारकों, सरपचों, नम्बरदारों व शहर क्षेत्रों में पार्षदों आदि की जिम्मेवारी लगाई जाएगी।
             उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा तय किए गए  मापदंडों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में भारत सरकार की वर्तमान नीति के तहत अन्तोदय अन्न परिवार स्वत: शामिल होंगे। केन्द्रीय बी.पी.एल. तथा राज्य बी.पी.एल. परिवार स्वत: प्राथमिक परिवार की श्रेणी में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि बेघर परिवार, वह परिवार जिसका मुखिया विकलांग व्यक्ति हो, सभी भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार, सभी किसान परिवार जिनके पास 5.0 एकड़ तक किसी भी तरह की जमीन हो,  सभी परिवार जिसकी मुखिया विधवा, अकेली महिला (अविवाहित/अलग/  परित्यक्त ) हो शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अति संवेदनशील व्यवसायिक परिवार जिनका मुख्य आय का साधन कृषि, हस्तशिल्प मजदूर,    अशंकालिक व पूर्णकालिक घरेलू सेवा,कचरा उठाने वाले,गैर-कृषि स्वयं उद्यमी, भीख/दान/भीख संग्रह, अन्य जैसा निर्दिष्ट किया जाए, शामिल है।  उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सभी करदाता, सभी वैट दाता, सभी सेवा कर दाता, सभी व्यवसायिक करदाता, कोई भी परिवार जिसके पास किसी  भी प्रकार की 5 एकड़ से अधिक जमीन हो, चौपहिया वाहन का स्वामी, कोई भी परिवार जिसका अपना उद्योग  सरकार द्वारा पंजीकृत हो, यंत्रीकृत चौपहिया कृषि यंत्र का स्वामी, भारत सरकार, राज्य सरकार और संघ राज्य क्षेत्र व उसके बोर्डो/निगमों/ उद्यमों/उपक्रमों/नगर निगमों/नगर परिषदों/नगर पालिकाओं व सुधार न्यास इत्यादि केे कर्मचारियों को छोड़कर अन्य कर्मचारी जैसे अनुबन्धित/कार्मिक/ दैनिक वेतन भोगी, कोई भी परिवार जिसकी वार्षिक आय सभी मदों से 2 लाख रूपये से अधिक न हो, कोई भी परिवार जो निर्धारित किये जाने वाले किसी अन्य मापदण्ड के अनुसार पात्र न हो, शामिल नहीं होंगे।

किश्तवाड़ दंगा : विहिप ने जताया विरोध

सिरसा। विश्व हिन्दू परिषद की जिला स्तरीय बैठक आज विभाग अध्यक्ष बृज मोहन शर्मा की अध्यक्षता में नेहरू पार्क कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में सिरसा जिला से सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। बृज मोहन शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे देश की एकता व अखंडता के लिए हमेशा एकजुट होकर कार्य करें। बृज मोहन शर्मा ने जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में हुए साम्प्रदायिक दंगों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए, अन्यथा ऐसी घटनाओं की प्रतिक्रिया पूरे भारत का हिंदू समाज देगा। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि एवं परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता विजय शर्मा ने बताया कि परिषद अपने स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष में पूरे देश में एक लाख समितियों का गठन करेगी। हरियाणा में एक हजार समितियों का गठन किया जाएगा। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष हरिकृष्ण गोयल, जिला संगठन मंत्री देशराज, एसआर कालिया, संदीप वर्मा, अश्विनी कुमार, प्रेम सिंह, लाल चंद, रण सिंह चौहान, मेवा सिंह जांगड़ा, बजरंग लाल, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment