सीआईए पुलिस को मिली कामयाबी, अनेक वारदातें सुलझीं
सिरसा। जिला की सी.आई.ए. सिरसा पुलिस ने लूट व डकैती करने वाले एक अंर्तराज्य गिरोह का पर्दाफाश करने में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ के दौरान 24 फरवरी 2013 को शहर के हुडा क्षेत्र में आई ट्वैंटी गाड़ी छीनने, 26 फरवरी 2013 को सिरसा शहर के आढ़ती जयनारायण तायल के रिहायशी मकान में हुई डकैती तथा 3 मई 2013 को चोपटा क्षेत्र के गांव दड़बा के पास कागदाना गांव स्थित कोर्पोटिव बैंक से करीब 5 लाख रुपए की नकदी व एक सरकारी बंदूक छीनने की घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नरेश उर्फ सैकट्री पुत्र भरत ङ्क्षसह निवासी गांव शाहपुरिया व गुरप्रीत उर्फ गोरा पुत्र जगतार ङ्क्षसह निवासी ढाणी घुकांवाली सिरसा के रुप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर अब तक लूटी गई आई ट्वैंटी गाड़ी तथा 2 लाख 35 हजार रुपए की लूटी गई राशि बरामद की है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ ङ्क्षसह ने बताया कि सी.आई.ए. सिरसा प्रभारी निरीक्षक अरुण बिश्रोई पर आधारित पुलिस टीम ने सर्वप्रथम महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर गिरोह के सरगना नरेश को एक अवैध पिस्तौल व चार ङ्क्षजदा कारतूस के साथ काबू किया था तथा उसके बाद उसके दूसरे साथी गोरा को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान इनके चार अन्य साथियों की पहचान कर ली गई है, जिनके साथ मिलकर उपरोक्त वारदातों को अंजाम दिया गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शीघ्र ही दबिश देकर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदातों में प्रयुक्त गाड़ी, बैंक कॢमयों से छीनी गई सरकारी बंदूक तथा लूटी गई बाकि राशि बरामद की जाएगी। उन्होंने कहा कि पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान लूट व डकैती की अन्य वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ ङ्क्षसह ने कहा कि पकड़े गए गिरोह के दोनों सदस्यों व इनके अन्य साथियों के विरुद्ध हरियाणा, पंजाब व राजस्थान क्षेत्रों में लूट, डकैती, हत्या व जानलेवा हमला करने जैसी संगीन धाराओं के तहत अनेक मामले दर्ज हैं।
No comments:
Post a Comment