BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Friday 16 August 2013

200 टेस्ट खेलने के बाद रिटायर होंगे सचिन !

कोलकाता। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सन्यास पर आए दिन अटकलें और अफवाहों से बाजार गर्म रहता है। इसी बीच पूर्व टेस्ट पेसर करसन घवरी ने यह अनुमान लगाया है कि सचिन अपना 200वां टेस्ट खेलने के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। 
                गौरतलब है कि नवंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सचिन अपना 200वां टेस्ट मैच खेलेंगे। घवरी ने कहा, "सचिन की जेब में पहले से ही सभी रिकॉर्ड मौजूद है और क्रिकेट प्रेमी खासकर सचिन के फैन्स उन्हें एक और लैंडमार्क को पाते हुए देखना चाहेंगे। यह लैंडमार्क है उनका 200वां टेस्ट मैच। मुझे लगता है कि वे सही वक्त का इंतजार कर रहे थे और 200वां गेम खेलने के बाद वे सन्यास की घोषणा कर सकते हैं।"
                घवरी ने कहा, "ऎसा नहीं है कि रिटायरमेंट के बाद सचिन क्रिकेट से दूर हो जाएगें। सचिन बड़ा नाम है और वे हमेशा क्रिकेट से जुड़े रहेंगे। उनके लगभग सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ना नामुमकिन काम है। इसी बीच यह 200वां टेस्ट अविश्वस्नीय है।"

No comments:

Post a Comment