भुज। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केन्द्र की यूपीए सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। भ्रष्टाचार के मसले पर यूपीए सरकार को घेरते हुए मोदी ने कहा कि जैसे पहले टीवी सीरियल आते थे वैसे अब करप्शन के धारावाहिक आते हैं। पहले भाई-भतीजावाद के सीरियल का दौर था। फिर मामा-भांजे का सीरियल आया। अब हम सास-बहू और दामाद सीरियल देख रहे हैं। मोदी का इशारा पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा की ओर था। मोदी ने कहा कि देश भाई भतीजावाद और परिवारवाद से मुक्ति चाहता है। मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भी खिल्ली उड़ाई। मोदी ने कहा कि टीवी चैनलों पर चल रहा है कि प्रधानमंत्री का लाल किले से यह आखिरी भाषण है लेकिन प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि हमें अभी और फासला तय करना है। प्रधानमंत्री कौन से रॉकेट में बैठकर फासला तय करेंगे। देश को अब फासलों की बातों में भरोसा नहीं है।
No comments:
Post a Comment