BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Monday 19 August 2013

राजरानी बनी काल

ट्रैक पार कर रहे लोगों को कुचला, 37 की मौत

बिहार। बिहार के सहरसा जिले में खगडिया स्थित बदलाघाट-धमारा घट स्टेशन के बीच सोमवार सुबह हुए बड़े रेल हादसे में अब तक 37 लोगों के मरने की जानकारी सामने आ गई है। मरने वालों में 30 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। घटना के बाद आक्रोषित लोगों की पिटाई से एक ट्रेन चालक की मौत हो गई, जबकि एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों ने बताया कि इस बीच उग्र ग्रामीणों ने राजरानी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी। घटना के बाद से इस खंड पर रेल सेवा बाधित हो गई है। हालात बिगड़ते देख रेलवे कर्मचारी स्टेशन से भाग निकले। फिलहाल स्थिति विस्फोटक बताई जा रही है। हजारों लोग स्टेशन पर जमा होकर हंगामा मचा रहे हैं। सुबह करीब 9 बजकर 10 मिनट पर खगडिया स्टेशन पर दो ट्रेन रूकी हुई थी। इन ट्रेनों से उतरे यात्री पुल नहीं होने के कारण पैदल ही ट्रेक पार कर दूसरी तरफ जा रहे थे। ट्रेक के दूसरी तरफ कात्यायनी मंदिर है जिसमें सावन का अंतिम सोमवार होने के कारण मेला भरा हुआ है। मंदिर में पूजा करने जाने वालों की भी भीड़ ट्रेक से होकर जा रही थी। ट्रेन के यात्री भी ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान 80 किलोमीटर की रफ्तार से सहरसा से पटना की ओर जा रही राजरानी एक्सप्रेस आ गई। इस ट्रेन का खगडिया में स्टाप नहीं था। इसी ट्रेन की चपेट में बड़ी संख्या में चपेट में आ गए। मृतकों में कुछ कांवडिए भी बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने स्टेशन पर तोडफ़ोड़ और हंगामा मचा दिया। रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आक्रोशित लोगों ने राज्यरानी एक्सप्रेस के इंजन के अलावा दो अन्य सवारी गाडियों के कुछ डिब्बों में आग लगा दी है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल सड़क मार्ग से जुड़े नहीं होने के कारण अग्निशमन दस्ता, एम्बुलैंस और सुरक्षा बलों को पहुंचने में दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। घटनास्थल पर पहुंचने के लिए केवल रेल ही एक साधन है। धमारा घाट स्टेशन के एक ओर कोसी नदी है, जबकि दूसरी तरफ बागमती नदी है।

No comments:

Post a Comment