खरीदकर पानी पीने को मजबूर
सिरसा। वार्ड 14, बेगू रोड ग्रेवाल बस्ती की गली नम्बर 1 के निवासी दूषित पेयजल पानी पीने को मजबूर हैं। सीवरेज का पानी पेयजल सप्लाई में मिक्स होकर आ रहा है। गली के लोग इस बाबत विभागीय अधिकारियों को कई बार सूचना दे चुके हैं, लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। अधिकारियों की लापरवाही के चलते गली वासी गंदा पानी पीकर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। बीते दिवस गली वासियों ने पानी का टैंकर मंगवाया। इस मौके पर हेमकांत शर्मा, सुषमा, मधु, पूजा, रेणू, हरबाई, राजेंद्र, जोनी, जेसिका, दीपू, आकाश, नमन, पंकज आदि गली वासियों ने रोषपूर्ण स्वर में बताया कि बारिश के दिनों में कभी भी गली में स्वच्छ पेयजल आपूॢत नहीं होती।
No comments:
Post a Comment