जोधपुर/जयपुर। सत्संग कार्यक्रम में भाग लेने यहां आए आसाराम बापू 15 अगस्त
को मणाई स्थित हरिओम आश्रम में पीडित छात्रा और उसके परिजनों से मिले थे।

हाई प्रोफाइल
मामले की गंभीरता को देखते हुए कई बड़े पुलिस अफसरों ने बापू के आश्रम में
जाकर मौका मुआयना किया। महिला थाने में कमिश्नर ने पीडिता व परिजनों से
पूछताछ भी की। वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जांच में जो सामने
आएगा, उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
पहनाई जूतों की माला
उधर, जोधपुर के बासनी ओवरब्रिज के पास लगे संत आसाराम के पोस्टर पर गुरूवार को जूतों की माला पहनाकर लोगों ने अपना आक्रोश जाहिर किया।
पहनाई जूतों की माला
उधर, जोधपुर के बासनी ओवरब्रिज के पास लगे संत आसाराम के पोस्टर पर गुरूवार को जूतों की माला पहनाकर लोगों ने अपना आक्रोश जाहिर किया।
No comments:
Post a Comment