BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Friday, 23 August 2013

आसाराम का झूठ पकड़ा,उस रात थे किशोरी के साथ

जोधपुर/जयपुर। सत्संग कार्यक्रम में भाग लेने यहां आए आसाराम बापू 15 अगस्त को मणाई स्थित हरिओम आश्रम में पीडित छात्रा और उसके परिजनों से मिले थे।
              जोधपुर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अजयपाल लाम्बा के अनुसार जांच में पता चला है कि छात्रा और उसके माता-पिता दो-तीन दिन तक मणाई आश्रम के पास ठहरे थे और आसा
राम ने वारदात की रात छात्रा से मुलाकात की थी। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आश्रम की कुटिया में छात्रा के साथ यौन दुराचार हुआ था या नहीं? इसकी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
               हाई प्रोफाइल मामले की गंभीरता को देखते हुए कई बड़े पुलिस अफसरों ने बापू के आश्रम में जाकर मौका मुआयना किया। महिला थाने में कमिश्नर ने पीडिता व परिजनों से पूछताछ भी की। वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जांच में जो सामने आएगा, उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
पहनाई जूतों की माला
उधर, जोधपुर के बासनी ओवरब्रिज के पास लगे संत आसाराम के पोस्टर पर गुरूवार को जूतों की माला पहनाकर लोगों ने अपना आक्रोश जाहिर किया।

No comments:

Post a Comment