BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday 17 August 2013

सूचना क्रांति का युग : तंवर

कमाल व भरोखां में ई-लाइब्रेरी शुरू

बाल भवन में मॉडल क्रैच का उद्घाटन

सिरसा। आज संचार एवं सूचना क्रांति का युग है और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार के कार्यकाल में देश में सूचना क्रांति का सूत्रपात हुआ है। इसी कड़ी में जिला सिरसा ने इस क्षेत्र में एक नया आयाम रचते हुए ग्रामीण क्षेत्र में ई-लाइब्रेरी योजना के जरिए एक नई पहचान करने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
    यह बात सांसद डा. अशोक तंवर ने गांव भरोखां और कमाल में ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन करने के दौरान कही। इन गांवों में पिछड़ा अनुदान निधि के तहत लाइब्रेरी स्थापित की गई हैं। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला के उपायुक्त डा. जे. गणेसन ने की। सांसद तंवर ने कहा कि  ये दोनो ई-लाईब्रेरी देश की पहली ग्रामीण ई-लाईबे्ररी होगी। उन्होंने बताया कि ढाणी भरोखां गांव में पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि के तहत 2 लाख रुपए की लागत से ई-लाईब्रेरी स्थापित की गई है। कमाल गांव में डी प्लान के तहत ई-लाइब्रेरी बनाई गई है। इन दोनों लाइब्रेरी में 10-10 हजार पुस्तकों के साथ-साथ इंटनरनैट सुविधा वाले कम्प्यूटर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर, साफ्टवेयर व किताबें, मैगजीन की व्यवस्था करने बारे लाइफ स्किल डेवलमैंट नामक कम्पनी के साथ समझौता किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला के जिन 50 गांवों में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का निर्माण किया गया है उन सभी गांवों में एक करोड़ रुपए की लागत से लाइब्रेरी भी स्थापित की जाएंगी। सांसद ने बताया कि ये लाइब्रेरी भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के भवन में ही स्थापित होंगी और प्रत्येक गांव में लाइबे्ररी की स्थापना पर दो लाख रुपए की राशि खर्च होगी। इन पुस्तकालयों में कम्प्यूटर के साथ-साथ विभिन्न विषयों से सम्बन्धित पुस्तकें भी रखी जाएंगी। इन पुस्तकालयों में इंटरनेट की सुविधा होने से ग्रामीण पाठक इन्साइक्लोपीडिया के माध्यम से किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके पश्चात सांसद ने बरनाला रोड स्थित बाल भवन में पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत लगभग 9 लाख 20 हजार रुपए की लागत से तैयार हुए मॉडल क्रैच का उद्घाटन किया। क्रैच में  6 माह से पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं। वातानुकूलित क्रैच के साथ-साथ बच्चों के खेलने के लिए खिलौने, खाने के लिए बर्तन व आधुनिक प्रकार के झूलों की व्यवस्था की गई है और बच्चों के लिए आधुनिक किस्म के बैडों का भी प्रबन्ध किया गया है। बाल भवन में बच्चों क ो खेल-खेल में शिक्षा के लिए तैयार करने हेतू वाल पैंटिंग भी करवाई गई है। वहीं उन्होंने बाल भवन में ही ट्वाय टे्रन का भी उद्घाटन भी किया। इस ट्वाय टे्रन में डेढ दर्जन तक बच्चों के बैठने की क्षमता होगी जो बच्चों को टे्रन की सवारी करवाएगी। ट्वाय टे्रन की इस योजना पर 6 लाख रुपए की राशि खर्च हुई है यह टे्र्रन पूरी तरह इलैक्ट्रिकल होगी। साथ ही उन्होंने टाउन पार्क में 5 लाख रुपए की लागत से बने शैड व रेलवे पार्क में 5 लाख रुपए की लागत से बने शौचालय का उद्घाटन किया। वहीं उन्होंने भाई कन्हैया आश्रम में वोकेशनल ट्रैङ्क्षनग संैटर व स्थानीय खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय के पास बने डी.आर.डी.ए. हाल में स्किल टे्रनिंग सैंटर का उद्घाटन किया।

No comments:

Post a Comment