BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday 24 August 2013

सरकार हर मुद्दे पर असहाय : बिश्रोई

नाथूसरी चौपटा में हुई रैली

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रामविलास शर्मा ने भी किया संबोधित

सिरसा। हरियाणा जनहित कांग्रेस (बी एल) के अध्यक्ष एवं सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की हुड्डा सरकार देशहित एवं जनहितों से जुड़े मुद्दों के प्रति असहाय दिख रही है। केन्द्रीय वित्त मंत्री को पता नहीं चल रहा कि लगातार गिरते रूपए को कैसे रोका जाए, रक्षा मंत्री को नहीं पता कि चीन और पाकिस्तान से कैसे निपटे जो हर दिन भारत को आंख दिखा रहे हैं, गृह मंत्री को नहीं पता कि देश के कौने-कौने में हो रहे बलात्कार, गैंगरेप, दलितों पर उत्पीडऩ को कैसे रोका जाए और ऐसा लग रहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को तो जैसे कुछ पता ही नहीं। इसी तरह प्रदेश की हुड्डा सरकार ने राज्य के हालात कितने बदतर कर दिए हैं सबको पता है। सांसद कुलदीप बिश्नोई  नाथुसरी चौपटा में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता को तय करना होगा कि देश व प्रदेश किसके हाथों में सौंपे? भ्रष्टाचार, लुटेरी व भ्रष्ट कांग्रेस या फिर एनडीए को? भूपेन्द्र हुड्डा को अब हैट्रिक नहीं, बल्कि तिहाड़ जेल की चिंता करनी चाहिए कि वहां जाकर वे कैसे ओमप्रकाश चौटाला व अजय चौटाला के साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता गठबंधन को आशीर्वाद दे चुकी है। अपनी पार्टी को समाप्त होता देख अभय चौटाला बौखला गए हैं और हर दिन बयान बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तो आय से अधिक संपति, एचसीएच भर्ती घोटालों का फैसला भी आने वाला है, जिसके बाद अभय चौटाला भी जेल के अंदर होंगे तथा सत्ता में आने के बाद वे हुड्डा सरकार के तमाम घोटालों की निष्पक्ष जांच करवाकर उन्हें भी उनकी असल जगह तिहाड़ भेजेंगे।
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रामबिलाश शर्मा ने कहा कि राज्य में हजकां-भाजपा के प्रति लोगों का समर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे कांग्रेस व इनेलो नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश की जनता नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री व कुलदीप बिश्नोई को हरियाणा का अगला मुख्यमंत्री मान चुकी है। वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री प्रो. गणेशीलाल, पूर्व सांसद पं. रामजीलाल, पूर्व मंत्री दूड़ाराम ने भी संबोधित किया और हजकां-भाजपा  गठबंधन का साथ देने का आह्वान किया।

No comments:

Post a Comment