हादसे में एक की मौत, एक घायल
सिरसा। मजदूरी कर घर लौट रहे बाईक सवार दो मजदूर ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराए। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गांव पन्नीवाला मोरिका निवासी मलकीत पुत्र करनैल सिंह अपने पुत्र जीवन के साथ गांव सावंतखेड़ा में मजदूरी करने गए हुए थे। रात्रि के समय दोनों बाईक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। जैसे ही दोनों गांव जोगेवाला के निकट पहुंचे। बाईक ट्रैक्टर से जा टकराया। मलकीत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जीवन घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया गया। आरोपी चालक की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं।
No comments:
Post a Comment