सिरसा (7 अगस्त) : गाँव चौटाला में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की निर्मम हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. बताया गया है की व्यक्ति नशे का आदि है. उसने नशे में धुत हो कर पत्नी पर लोहे के सब्बल से वार किये. हमले में उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी. वाकया रात करीब ग्यारह बजे का है. संगरिया बाईपास स्थित एक ढाणी में रहने वाले व्यक्ति ने दिया घटना को अञ्जाम. मौके से फरार हुआ आरोपी. पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गयी है.
No comments:
Post a Comment