Gurmeet Singh |
सीबीआई महानिदेशक व पत्रकारों की भी होगी गवाही
सीबीआई की याचिका कोर्ट ने स्वीकारी
सिरसा(02 अगस्त)। हत्या तथा बलात्कार के मुख्य आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह पर न्यायालय का शिकंजा कसता जा रहा है। अब न्यायालय ने सीबीआई द्वारा लगाई गई आठ अर्जियों को स्वीकार कर लिया है। उक्त अर्जियों में सीबीआई ने डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह से जुड़े मामलों को लेकर कुछ पत्रकारों व सीबीआई के महानिदेशक को गवाह बनाए जाने की मांग की थी। न्यायालय ने सभी अर्जियों को स्वीकार करते हुए सभी गवाहों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। हालांकि डेरा प्रमुख के अधिवक्ता ने इसका पुरजोर विरोध किया था लेकिन न्यायालय ने उसकी एक नहीं सुनी। अब सीबीआई के महानिदेशक व टीवी चैनलों के संवाददाता अपनी गवाही देंगे। गौरतलब है कि उक्त मामलों में गवाह खट्टा सिंह द्वारा कुछ बयान सही न दिए जाने के कारण स्वीकारोक्ति के लिए उक्त लोगों को सीबीआई द्वारा गवाह बनाया जाना जरूरी समझा गया। इसी आधार पर विशेष अदालत के समक्ष अर्जी लगाई थी।
No comments:
Post a Comment