सामान्य अस्पताल में हुआ भ्रूण का पोस्टमार्टम
सिरसा, 07 अगस्त। खंड चौपटा के गांव दड़बा के नजदीक शेरांवाली नहर से बुधवार सुबह 3 माह का कन्या भ्रूण मिला है। नहर में भ्रूण पड़ा होने की सूचना मिलने के बाद चौपटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल लाई। चौपटा थाना पुलिस ने अज्ञात मां के खिलाफ भादंसं की धारा 314 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आस-पास के क्षेत्र में गर्भ गिराने वाली मां का पता लगाने में जुट गई है।
मामले के जांच अधिकारी छबील दास ने बताया कि उन्हें नहर में भ्रूण पड़े होने की सूचना मिली थी। वे मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम के लिए भू्रण को सिरसा के सामान्य अस्तपाल लाए। यहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि यह भ्रूण कन्या का है। संभवत किसी महिला ने गर्भजांच के बाद गर्भपात करवाया और भ्रूण नहर में फेंक दिया। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद भ्रूण नगर परिषद को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है। अज्ञात मां के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment