BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Tuesday 13 August 2013

मुश्किल में आया डेरा मुखी

सीबीआई के एएसपी ने खोला बाबा काला चिटठा

अब पेशी 16 को

सिरसा, 13 अगस्त। साध्वियों से दुराचार करने वाले व पत्रकार छत्रपति तथा रणजीत हत्याकांड के मुख्य आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह की मुसीबतें बढ़ गई हैं। आज हुई पेशी के दौरान जिस प्रकार से मामले के जांच अधिकारी ने न्यायालय के समक्ष गवाही दर्ज करवाई है, उससे साफ जाहिर हो रहा है कि डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह पर संकट के बादल गहरा गए हैं। आज हुई अदालती कार्रवाई में उक्त तीनों ही मामलों के जांच अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सीबीआई) सतीश डागर ने अपनी गवाही दर्ज करवाई। गवाही पूरी कर ली गई। अब इस मामले में सीबीआई के विशेष जज नाजर सिंह ने 16 अगस्त की तारीख निर्धारित की है। आगामी 16 अगस्त से साध्वी यौन शोषण मामले में दोनों पक्षों में जिरह होगी।
    सीबीआई अदालत के समक्ष सीबीआई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश डागर ने जो गवाही दी वह चौंकाने वाली थी। डागर ने न्यायालय में बताया कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख ने ही साध्वियों से बलात्कार किया। उन्होंने उक्त मामले में पीडि़त साध्वियों से जो बयान लिए थे वो रोंगटे खड़े कर देने वाले थे। जांच अधिकारी ने बताया कि वे डेरा सच्चा सौदा गए थे। उन्होंने मामले के मुख्य आरोपी गुरमीत सिंह से भी पूछताछ की थी। वहीं साध्वियों ने डेरा प्रमुख द्वारा की गई ओछी हरकतों को बयां किया। साध्वियों  ने बताया कि डेरामुखी ने उनके साथ गुफा में दुराचार किया था। जब डेरामुखी की इस हरकत का विरोध किया तो उसने रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी। जांच अधिकारी ने साध्वियों द्वारा बयां की गई पीड़ा को न्यायालय के समक्ष रखा और डेरा मुखी की काली करतूतों का चि_ा खोला। एएसपी द्वारा दी गई गवाही पूर्ण कर ली गई। अब आगामी 16 अगस्त से उक्त मामले में जिरह शुरू होगी। उधर माननीय उच्च न्यायालय ने भी सीबीआई अदालत को विशेष निर्देश दिए हैं कि उक्त मामले का शीघ्र निपटारा किया जाए। उच्च न्यायालय के आदेश और सीबीआई के उच्चाधिकारी के बयानों ने डेरा सच्चा सौदा में हड़कंप मचा दिया है।

No comments:

Post a Comment