BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday 17 August 2013

अधर में अटका 'आधार'

सिरसा। वार्ड नंबर 19 के पार्षद रोहित गनेरीवाला ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आमजन को सरकारी सुविधाएं देने के उद्देश्य से आरंभ की गई आधार कार्ड योजना को सरकारी तंत्र ही फेल करने में जुटा हुआ है।
    गनेरीवाला ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से शहर के हजारों लोगों के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया आरंभ की गई थी और अब जब ये कार्ड बनकर आ गए हैं तो उन्हें पात्रों तक न
हीं पहुंचाया जा रहा। पार्षद रोहित गनेरीवाला ने कहा कि सिरसा के मुख्य डाकघरों में लोगों के बने हुए आधार कार्ड आ चुके हैं मगर वे डाक विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के डाकिए इन आधार कार्डों को वितरित करने की एवज में सुविधा शुल्क की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक किसी योजना का सही अर्थों में उसका लाभ उसके पात्र लोगों तक नहीं पहुंचता तब तक उस योजना का कोई औचित्य नहीं होता। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि यदि सही मायने में वह देशवासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ देना चाहती है तो उसे धरातल पर भी सही अर्थों में लागू कराना उसका दायित्व है।

No comments:

Post a Comment