BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Monday 19 August 2013

सद्भावना दिवस

अधिकारियों, कर्मचारियों ने ली शपथ

सिरसा। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व: राजीव गांधी का जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 3 सितम्बर तक साम्प्रदायिक सदभावना पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसी कड़ी में आज नगराधीश प्रेम चंद ने लघु सचिवालय भवन के सामने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा करवाई। उपस्थित सभी अधिक ारियों एवं कर्मचारियों ने हाथ आगे बढ़ाकर प्रतिज्ञा की। नगराधीश प्रेम चंद ने बताया कि 20 अगस्त को रक्षा बंधन होने की वजह से राजकीय प्रतिबंधित अवकाश होने के कारण आज ही जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा करवाई गई। उन्होंने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी 3 सितंबर तक जिला में सद्भावना पखवाड़ा मनाया जाएगा। पखवाड़े भर के दौरान सद्भावना से ओत-प्रोत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग, भाषण, स्लोगन लेखन, प्रस्ताव लेखन व अन्य प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, इन प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा स्वर्गीय श्री राजीव गांधी का जन्मदिन अक्षय ऊर्जा दिवस के रूप में भी मनाया जाएगा।  इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी संतलाल पचार, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सतीश मेहरा, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक रामअवतार, तहसीलदार ओपी बिश्रोई व लघु सचिवालय स्थित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment