अतिक्रमण हटवाने पहुंची टीम का विरोध
सिरसा। नगर परिषद व यातायात थाना पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर आज शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। टीम ने शहर के विभिन्न बाजारों से दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया। बरनाला रोड पर अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई को लेकर दुकानदारों में रोष फैल गया और दुकानदारों ने बरनाला रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एक बारगी नप को अतिक्रमण हटाओ अभियान रोकना पड़ा।
जानकारी के अनुसार आज सुबह एसपी मितेश जैन व डीएसपी धर्मबीर सिंह ने शहर का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने पाया कि यातायात अव्यवस्था के लिए दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण जिम्मेवार है। इसी के एसपी मितेश जैन ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। इसके बाद नप हरकत में आई। नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी बीएन भारती व यातायात थाना प्रभारी संदीप सिंह श्योराण ने टीम का गठन कर अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई शुरू की। दुकानों के बाहर जो भी सामान मिला उसे टीम ने कब्जे में लिया और आगे बढ़ते गए। रोड़ी बाजार में दुकानों के बाहर लगे बोर्ड भी नगरपरिषद के कर्मचारियों ने अपने कब्जे में लिए। सरकूलर रोड व सूरतगडिय़ा बाजार में भी दुकानदारों का सामान जब्त किया गया। टीम बरनाला रोड पर पहुंची और दुकानों के बाहर रखे सामान को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की। टीम की कार्रवाई से दुकानदारों में रोष फैल गया और उन्होंने बरनाला रोड पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। दुकानदारों को अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई। फिलहाल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को रोक दिया गया। इसके बाद दुकानदारों ने जाम खोल दिया।
No comments:
Post a Comment