डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में चला अभियान
100 पुलिस कर्मियों ने खंगाली जेल
नारकोटिस, साइबर और अपराध शाखा के प्रभारी भी रहे शामिल
3 सिम व एक मोबाइल बरामद
दो घंटे तक चला सर्च अभियान
सिरसा। जिला कारागार में मोबाइल व नशीले पदार्थ मिलने की घटनाओं को देखते हुए आज विशेष सर्च अभियान चलाया गया। डीएसपी मुख्यालय धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में करीब 100 पुलिस कर्मियों ने जिला कारागार में चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। सर्च अभियान में नारकोटिक्स विभाग, साइबर सैल व अपराध शाखा के प्रभारी व अन्य सदस्य भी शामिल रहे। सभी बैरकों की तलाशी ली गई। यह सर्च अभियान करीब दो घंटे तक चला। अभियान में तीन सिम और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।
डीएसपी मुख्यालय धर्मवीर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों की घटनाओं को देखते हुए आज सर्च अभियान चलाया गया था। अभियान में तीन सिम और एक मोबाइल बरामद हुआ है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि सिरसा जिला कारागार में पिछले कई दिनों से मोबाइल बरामद होने के साथ-साथ नशीले पदार्थ बरामद होने के मामले सामने आए थे। इसके अलावा दो दिन पूर्व कैदियों के दो गुटों के बीच भिड़ंत भी हुई थी, जिसमें तीन कैदी गंभीर घायल हो गए थे। इन सब मामलों के दृष्टिगत आज सर्च अभियान चलाया गया था।
No comments:
Post a Comment