सिरसा। सैन्ट्रल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की 12वीं की छात्रा वसुंधरा गोयल ने दोबारा अंक जांच प्रक्रिया से गुजरने के बाद जिले में प्रथम स्थान हासिल करने का गौरव प्राप्त किया है। वसुंधरा के पिता ललित मोहन गोयल ने बताया कि वंसुधरा को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परिणाम में जिले में द्वितीय स्थान दिया गया था। वसुंधरा को इस पर संतुष्टि नहीं थी और उसने दोबारा अंक जांचने का आग्रह किया। बोर्ड ने नए परिणाम में वंसुधरा के 500 में से 493 अंक घोषित किए हैं, जो कि 98.6 प्रतिशत बनता है। इस लिहाज से वंसुधरा जिला की टॉपर हो गई है।
No comments:
Post a Comment