सिरसा। पत्रकार छत्रपति व रणजीत हत्याकांड तथा साध्वियों से बलात्कार के आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह ने आज सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष पेशी भुगती। अदालत ने आगामी कार्रवाई हेतु 27 सितंबर तारीख निर्धारित की है। आज हुई अदालती कार्रवाई में रणजीत हत्याकांड में सुनवाई हुई। मामले के जांच अधिकारी रहे तत्कालीन उपनिरीक्षक रौनकी राम ने गवाही दी। उन्होंने अपने बयानों में बताया कि दिवंगत रणजीत सिंह के पिता जोगेंद्र सिंह ने डेरा सच्चा सौदा के दो श्रद्धालुओं की डायरियां व गुमनाम साध्वी की चिठ्ठी उन्हें सौंपी थी। उन्होंने बताया कि वहीं मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर आजाद सिंह ने रणजीत की हत्या के मामले में डेरा अनुयायी जसबीर सिंह व सबदिल को उनकी मौजूदगी में गिरफ्तार किया था। अब तीनों ही मामलों में आगामी 27 सितंबर को सुनवाई होगी।
No comments:
Post a Comment