सिरसा। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में सिरसा निर्वाचन क्षेत्र से संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला विजयी हुए हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है लेकिन बताया जा रहा है कि तिलोकेवाला ने प्रकाश सिंह साहुवाला को करारी शिकस्त दी है।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव सम्पन्न हुए थे। सिरसा निर्वाचन क्षेत्र से तीन उम्मीदवार मैदान में थे। तीनों में से संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला व प्रकाश सिंह साहुवाला के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही थी। साहुवाला एसजीपीसी के उम्मीदवार थे जबकि संत तिलोकेवाला आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे और बाद में झिंडा दल ने उन्हें समर्थन देने की घोषणा की थी। सूत्रों के मुताबिक जो परिणाम सामने आया है उसमें संत तिलोकेवाला ने प्रकाश सिंह साहुवाला को मात दी है। बताया जा रहा है कि प्रदेश की 11 सीटों में से 3 सीटों पर झिंडा ग्रुप ने झंडा बुलंद किया है। गौरतलब है कि बादल ग्रुप के उम्मीदवार प्रकाश सिंह साहुवाला के पक्ष में यहां से इनेलो ने भी जान झोंक रखी थी। यही नहीं, स्वयं ओमप्रकाश चौटाला व उनके सुपुत्रों ने भी उनके पक्ष में प्रचार-प्रसार किया था। बावजूद इसके संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला की जीत के कारण अकाली दल व इनेलो को तगड़ा झटका लगा है। परिणामों की आधिकारिक घोषणा 22 सितम्बर को होगी जिसके बाद तस्वीर पूरी तरह साफ हो पाएगी।
No comments:
Post a Comment