BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Friday 9 September 2011

बाइक चोर रिमांड पर

सिरसा। हुड्डा पुलिस चौकी द्वारा बाइक चोरी में पकड़े गए दो आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने दोनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
    मामले के अनुसार विगत 7 सितम्बर को शहर की नई हाऊ सिंग कॉलोनी से बजाज प्लसर मोटरसाइकिल चोरी हो गया था। पुलिस ने इस घटना के संबध में हरीश पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी फ्रेंड्स कालोनी व रोबिन पुत्र सुरेन्द्रपाल निवासी संतनगर को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए हुड्डा पुलिस चौकी  प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार ने बताया कि बीती 7 सितम्बर को राजस्थान के गांव सवाईछानी निवासी भंवर सिंह अपने रिश्तेदार को मिलने के लिए सिरसा आया था। उसने अपने बजाज प्लसर मोटरसाइकिल को हाऊसिंग बांर्ड कालोनी के मकान न: 201 के बाहर खड़ा किया। जब वह वापिस आया तो मोटरसाइकिल उक्त स्थान से नदारद था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

No comments:

Post a Comment