BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Monday 26 September 2011

सपरिवार आत्महत्या करना चाहता है सुदेश!

सिरसा। ग्राम सरपंच द्वारा आए दिन जान से मारने की धमकी दिए जाने से क्षुब्ध आरटीआई कार्यकर्ता ने पुलिस अधीक्षक से परिवार को आत्महत्या की इजाजत दिए जाने की मांग की है। गांव जमाल निवासी सुदेश पुत्र जगदीश शर्मा के आरोप गंभीर हैं। पुलिस से वह अनेक बार सुरक्षा की मांग कर चुका है लेकिन आरोप है कि पुलिस भी उल्टा उसे ही धमकाने का कार्य कर रही है।
    मिली जानकारी के अनुसार गांव जमाल निवासी सुदेश कुमार आरटीआई कार्यकर्ता है। ग्राम सरपंच की धांधलियों को देखते हुए उसने अनेक जानकारियां जनसूचना अधिकार के तहत प्राप्त की थीं। इसी से बौखलाए सरपंच राममूर्ति बेनीवाल ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। सुदेश का कहना है कि अनेक बार वह पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की मांग को लेकर मिल चुका है। एक बार उसे जमाल चौकी में भी बुलाया गया लेकिन पुलिस द्वारा उल्टा उसे ही धमका दिया गया। यही नहीं पुलिस ने उस पर सरपंच से राजीनामा करने का दबाव भी डाला। आज फिर सुदेश कुमार पुलिस अधीक्षक से मिला और परिवार की सुरक्षा की मांग की। उसका कहना है कि यदि पुलिस उसके परिवार की सुरक्षा नहीं कर सकती तो उन्हें आत्महत्या की इजाजत दे दी जाए।

No comments:

Post a Comment