BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Friday, 16 September 2011

सांसद व एसपी से मिले ग्रामीण

ढाणी कालूवाली में विद्युतकर्मी की मौत का मामला
सिरसा। ढाणी कालूवाली में ग्रामीण विद्युत प्रतिनिधि की करंट लगने से हुई मौत के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज सैंकड़ों लोग सांसद अशोक तंवर व पुलिस अधीक्षक से मिले। सांसद तथा एसपी ने लोगों को आश्वासन दिया कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। गौरतलब है कि विगत पांच सितम्बर को मोडिया निवासी  ग्रामीण विद्युत प्रतिनिधि सुभाष पुत्र इकबाल सिंह की कार्य करते समय विद्युतकर्मियों की लापरवाही के कारण करंट लगने से मौत हो गई थी। मृतक के पिता का आरोप था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सक संदीप बांसल व हरसिमरण ने फेरबदल किया। आरोप था कि उक्त चिकित्सकों ने एसडीओ ओपी मेहता, फोरमैन अमन सिंह, एसए अजय पाल, लाईनमैन देवीलाल तथा विद्युत विभाग के ठेकेदार राजकुमार की मिलीभगत के कारण कार्य को अंजाम दिया। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तदोपरांत मामला तूल पकड़ गया। अनेक गांवों के ग्रामीणों ने उक्त सभी अधिकारियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज करने की मांग की। आखिरकार पुलिस ने उक्त सभी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या व षड्यंत्र रचने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आज हरियाणा कम्बोज सभा के प्रधान सेठ गोपीचंद तथा मोडिय़ाखेड़ा के प्रतिनिधि सरपंच कृष्ण लाल के नेतृत्व में सैंकड़ों लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की  मांग को लेकर सांसद व एसपी ने मिले।

No comments:

Post a Comment