सिरसा। गांव चाहरवाला के खेत में दो किसानों में आपसी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया। इसमें दोनों पक्षों के दो-दो लोग घायल हो गए। इनमें से एक को नाजुक हालत में हिसार रैफर किया गया है। जानकारी अनुसार बीते दिवस 35 वर्षीय बलबीर उसका भाई देवीलाल व पिता शेर सिंह और चचेर भाई 30 वर्षीय मेवा सिंह पुत्र चत्तर सिंह के साथ खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान साथ लगते खेत मालिक भाल सिंह पुत्र नानक चंद, भूप सिंह, सुरजीत सिंह, हरीसिंह, प्रताप, हनुमान, प्रीतम, मनजीत, रामकुमार, राजेश कुमार को लेकर उसके खेत में आया और उन पर हमला बोल दिया। हमलावरों के पास कस्सी व लाठियां थी। मारपीट में वे चारों घायल हो गए वहीं हमलावरों में भूप सिंह व सुरजीत को भी चोटें आईं।
No comments:
Post a Comment