BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Monday, 12 September 2011

डेरा प्रमुख की पेशी कल

सिरसा। साध्वियों से बलात्कार, रणजीत मर्डर व पत्रकार छत्रपति हत्याकांड के मुख्य आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह को कल सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष हाजिर होना पड़ेगा। कल होने वाली अदालती कार्रवाई में पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में सुनवाई होगी। उल्लेखनीय है कि उक्त तीनों ही मामलों में डेरामुखी गुरमीत सिंह को सीबीआई द्वारा मुख्य आरोपी बनाया गया है। कल पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में जांच अधिकारी डीएसपी विजय सिंह जाखड़ अपनी गवाही देंगे। उधर, 27 सितम्बर को डेरामुखी गुरमीत सिंह को साध्वियों से बलात्कार के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष पेशी भुगतनी होगी।

No comments:

Post a Comment