BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Monday, 26 September 2011

क्रमिक अनशन पर विद्युतकर्मी

सिरसा। विद्युत अधिकारियों पर दर्ज हुए मामलों को रद्द करवाए जाने की मांग को लेकर आज विद्युत कर्मी क्रमिक अनशन पर बैठ गए।   अनशन पर बैठे कर्मियों का कहना है कि अगर मुकद्दमे रद्द नहीं किए गए तो आंदोलन तेज किया जाएगा। आज अनशन पर महेश कुमार, सतेन्द्र मोंगा, अरुण कुमार, प्रमोद कुमार व राय साहिब बैठे। कर्मियों को संबोधित करते हुए सर्किल सचिव देवीलाल बिरड़ा ने कहा कि पुलिस प्रशासन व सिविल प्रशासन द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रताडि़त किया जा रहा है। ऐसे में विद्युतकर्मियों में दिन-प्रतिदिन रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो संघर्ष को प्रदेश स्तर पर ले जाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment