BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Friday, 9 September 2011

दहेज प्रताडऩा में ससुरालजन नामजद

सिरसा। सदर डबवाली पुलिस ने अदालत के आदेश पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता भागादेवी पुत्री मामराज निवासी गंगा ने पुलिस को दी शिकायत में  पति सतपाल, ससुर कांशीराम व सास गुड्डी देवी निवासी 7 डीडब्ल्यूडी रावतसर (राजस्थान) पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने, मारपीट व दहेज न लाने की सूरत में जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस संबध में भादंसं की धारा 498ए, 406, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच का जिम्मा गौरीवाला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिवान सिंह को सौंपा है।

No comments:

Post a Comment