सिरसा। इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि कांग्रेस किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन है। किसानों को सस्ते दामों पर बढिय़ा क्वालिटी के बीज, खाद, दवाईयां उपलब्ध करवाना तो दूर की बात प्राकृतिक मार से बरबाद हुई फसलों का उचित मुआवजा भी नहीं दिया जाता। चौटाला आज अपने निवास पर प्रैस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने राज में अब तक दस बार पैट्रो पदार्थो के रेट बढ़ाए हैं, जिससे फसल की लागत भी बढ़ी, लेकिन उसके बावजूद किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य प्रदान नहीं किया। पहले डीएपी खाद 540 रुपए में मिलता था जो कि अब 770 रुपए में मिलने लगा है। इतना ही नहीं बाजार में नकली खाद, बीज, दवाईयां आदि की भरमार है, जिस पर नकेल नहीं कसी जा रही।
इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि सरकार की गलत आर्थिक व रोजगार की नीति के कारण प्रदेश पर जहां कर्जे का बोझ बढ़ा है वहीं युवाओं को भी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद भी रोजगार नहीं मिल रहा। गलत आर्थिक नीति के कारण 52702 करोड़ का कर्जा प्रदेश पर हो चुका है जो कि इनेलो सरकार में 23 हजार करोड़ का कर्जा था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार ने 596 इंजीनियरिंग कॉलेज तो खोल दिए गए, जिनमें 1 लाख 21 हजार के करीब युवा दाखिला ले सकते हैं, लेकिन रोजगार की कारगर नीति न होने के कारण 55 प्रतिशत सीटें खाली रहती हैं और जो युवा डिग्री हासिल करते हैं, उन्हें भी रोजगार के लिए मारे-मारे घूमना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में प्रदेश में अपराध का ग्राफ भी बढ़ा है तथा सरकारी आंकड़ों के अनुसार 1-4-2005 से 31-3-2010 तक 1609 बच्चों का अपहरण हुआ, जिनमें से पुलिस आज तक एक को भी बरामद नहीं कर पाई। इतना ही नहीं 3 वर्ष पहले हुए तेजस अपहरणकांड में तो पुलिस अपराधियों का सुराग तक पता नहीं लगा पाई है। उन्होंने दावा किया कि हिसार उपचुनाव इनेलो प्रत्याशी डा. अजय चौटाला भारी बहुमत से जीतेंगे। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री भागीराम, जिलाध्यक्ष पदम जैन, हलका प्रैस प्रवक्ता महावीर शर्मा, पार्षद प्रदीप मेहता, डा. हरिसिंह भारी, विनोद बेनीवाल, नप प्रधान सुरेश कुक्कू, विनोद दड़बी आदि उपस्थित थे।
इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि सरकार की गलत आर्थिक व रोजगार की नीति के कारण प्रदेश पर जहां कर्जे का बोझ बढ़ा है वहीं युवाओं को भी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद भी रोजगार नहीं मिल रहा। गलत आर्थिक नीति के कारण 52702 करोड़ का कर्जा प्रदेश पर हो चुका है जो कि इनेलो सरकार में 23 हजार करोड़ का कर्जा था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार ने 596 इंजीनियरिंग कॉलेज तो खोल दिए गए, जिनमें 1 लाख 21 हजार के करीब युवा दाखिला ले सकते हैं, लेकिन रोजगार की कारगर नीति न होने के कारण 55 प्रतिशत सीटें खाली रहती हैं और जो युवा डिग्री हासिल करते हैं, उन्हें भी रोजगार के लिए मारे-मारे घूमना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में प्रदेश में अपराध का ग्राफ भी बढ़ा है तथा सरकारी आंकड़ों के अनुसार 1-4-2005 से 31-3-2010 तक 1609 बच्चों का अपहरण हुआ, जिनमें से पुलिस आज तक एक को भी बरामद नहीं कर पाई। इतना ही नहीं 3 वर्ष पहले हुए तेजस अपहरणकांड में तो पुलिस अपराधियों का सुराग तक पता नहीं लगा पाई है। उन्होंने दावा किया कि हिसार उपचुनाव इनेलो प्रत्याशी डा. अजय चौटाला भारी बहुमत से जीतेंगे। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री भागीराम, जिलाध्यक्ष पदम जैन, हलका प्रैस प्रवक्ता महावीर शर्मा, पार्षद प्रदीप मेहता, डा. हरिसिंह भारी, विनोद बेनीवाल, नप प्रधान सुरेश कुक्कू, विनोद दड़बी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment