BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Friday 9 September 2011

चुनावों के लिए पुख्ता प्रबंध

सिरसा। शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डीके बेहरा ने कहा कि आगामी 18 सितंबर को होने वाले शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों को शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इस चुनाव में तीन उम्मीदवार गुरमीत सिंह गांव त्रिलोकेवाला से, गुरदीप सिंह खैरपुर वार्ड नं. 7 सिरसा तथा प्रकाश सिंह गांव साहुवाला-प्रथम से चुनाव लड़ रहे हैं।  डीके बेहरा ने बताया कि चुनावों हेतु 67 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान में 39 हजार 914 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि 20 गांव संवेदनशील घोषित किए गए हैं। देसुमलकाना, कालांवाली, सूरतिया, रोड़ी, अलीकां, गदराना, रोहण, भीवां, मलड़ी, मत्तड़, झोरडऱोही, बड़ागुढ़ा, लकड़ांवाली, साहुवाला-प्रथम, जे-जे कॉलोनी, भावदीन, नेजाडेला कलां, झोरडऩाली, मौजदीन, बप्पां आदि संवेदनशील घोषित किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment