BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Monday, 12 September 2011

डेरा प्रेमी पहुंचा कारागार

सिरसा। एक दिन के पुलिस रिमांड के पश्चात डेरा प्रेमी राजेंद्र सिंह को बस अड्डा चौकी पुलिस ने आज न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजे जाने के आदेश दिए। गौरतलब है कि आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रेमी राजेंद्र सिंह गत दिवस पूरा सच कार्यालय में घुस आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंसं की धारा 506 व 451 के तहत मामला दर्ज किया था।

No comments:

Post a Comment