BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Wednesday 21 September 2011

राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ

सिरसा। बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आज जिला तीरंदाजी संघ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि डेरा बाबा भुम्मणशाह, संघरसाधां के गद्दीनशीं बाबा ब्रह्मदास थे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बाबा ब्रह्मदास ने कहा कि तीरंदाजी द्वापर युग से चली आ रही है। उक्त परंपरावादी खेल हमारे देश का अभिन्न अंग है। प्रतियोगिता को 4 चरणों में विभाजित किया गया है। 13 वर्ष से कम आयु के बच्चे इंडियन, 13 से 16 साल के बच्चे इंडियन व फीटा, 16 से 18 कंपाउंड तथा सीनियर वर्ग में उक्त तीनों ही चरणों में भाग ले सकेंगे।

No comments:

Post a Comment