सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के प्रांगण में युवा इनेलो व इनसो द्वारा जननायक चौधरी देवीलाल के 98वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में छात्र विचार गोष्ठी व पौधारोपण का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से चार विषय को लेकर बड़े विस्तार से परिचर्चा हुई। विश्वविद्यालय के सैंकड़ों विद्यार्थियों ने कन्या भू्रण हत्या, पौधारोपण, नेत्रदान व भ्रष्टाचार पर अपने विचार रखे। गोष्ठी को संबोधित करते हुए युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष धर्मवीर नैन व युवा इनेलो के पूर्व जिलाध्यक्ष महाबीर बागड़ी ने कहा कि यदि समाज इसी तरह लड़कियों को गर्भ में ही मारता रहेगा तो आने वाले समय में समाज का ढांचा पूर्ण रूप से बिगड़ जाएगा। इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि हम खुद भी ऐसा न करें और लोगों को भी कन्या भू्रण हत्या न करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आज के युग में नारी किसी भी रूप से पुरुषों से कम नहीं है। हर कार्य में वह पुरुष के बराबर कंधे से कंधा मिलाकर तैयार खड़ी रहती है। इनसो के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने पौधारोपण किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक पौधे से वृक्ष बनता है, वृक्ष बनकर वह किसी व्यक्ति विशेष को नहीं बल्कि सभी को अपने गुणों से लाभांवित करता है। छाया, हवा व उससे प्राप्त होने वाली गैसें आमजन को मिलती है। हमें सभी को प्रण लेना चाहिए कि हम अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और वृक्ष बनने तक उसकी सेवा करें। एमबीए की छात्रा ज्योति वशिष्ठ ने नेत्रदान पर बोलते हुए कहा कि नेत्रदान महादान है। मरणोपरांत एक व्यक्ति द्वारा नेत्रदान करने पर दो अंधे व बेबस व्यक्ति दान में दी गई आंखों को पाकर इस संसार को व समाज को सही मायनों में देख सकते हैं। गीता सर्वा ने भ्रष्टाचार पर बोलते हुए कहा कि चौधरी देवीलाल ने भ्रष्टाचार को जड़मूल से खत्म करने के लिए अनेक आंदोलन छेड़े व हमेशा गरीब व कमेरे व किसान वर्ग के लिए नए-नए कानून बनाने में अपना सर्वस्व लगा दिया। रणजीत कौर, दीपिका, सोनिया, राधा, कविता सहित अनेक छात्राओं ने कन्या भू्रण हत्या, भ्रष्टाचार, नेत्रदान व पौधारोपण पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर युवा इनेलो के शहरी अध्यक्ष बंसी सचदेवा, हरप्रीत सिंह, डा. नैण, सुनील मिढा, प्रदीप बैनीवाल आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment