BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Monday 5 September 2011

बरसात ने बढ़ाई किसानों की चिंता

सिरसा। रूक-रूक कर हो रही बरसात किसानों के लिए समस्या बन गई है। बरसात के कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरना स्वाभाविक है। अगर यही हालात रहे तो नरमा-कपास व धान की फसल चौपट हो जाएगी। उधर, बरसात के कारण शहर में हर जगह जलभराव हो गया है। सड़कों पर जलभराव होने से कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही। निचले क्षेत्रों का तो बहुत ही बुराहाल हो गया है। इस कारण लोगों को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।
    बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि यह बारिश फसलों को नुकसान पहुंचाने वाली है। रविवार रात को आठ बजे से शुरू हुई बारिश से जगह-जगह पानी भर गया। हिसार रोड, रानियां रोड, बस अड्डा, अनाज मंडी, सामान्य अस्पताल रोड, रंगडी रोड, गौशाला मौहल्ला आदि में जलभराव हो गया। सड़कों पर जलभराव होने से सुबह लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ी। बरसाती पानी की निकासी नहीं होने के कारण लोगों में पब्लिक हैल्थ विभाग के प्रति काफी रोष है। उधर, कोर्ट परिसर में बार रूम से कोर्ट कम्लैक्स को जोडऩे वाले बरामदे की हालत बहुत जर्जर होने के सभी अधिवक्ता भयभीत हैं। गत रात्रि बरसात के बाद पूरे बरामदे की छत से पानी टपक रहा है। आज सभी अधिवक्ताओं ने एक ज्ञापन जिला बार एसोसिएशन के प्रधान को सौंपा और बरामदे की मरम्मत करवाने की मांग की।

No comments:

Post a Comment