BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday 17 September 2011

रोडवेज स्टाफ ने किया रोड जाम


यार्ड मास्टर से मारपीट को लेकर आक्रोश
सिरसा। मुख्य बस अड्डा में कार्यरत यार्ड मास्टर के साथ निजी बस चालकों द्वारा मारपीट किए जाने के विरोध स्वरूप आज हरियाणा परिवहन निगम के कर्मचारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर जाम लगा दिया। कर्मचारियों ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। करीब 3 घंटे तक जाम लगा रहा। सूचना मिलने पर तहसीलदार ओमप्रकाश बिश्नोई व अन्य उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। उच्चाधिकारियों ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
    मिली जानकारी के अनुसार आज प्रात: एक्साइज डिपार्टमेंट द्वारा हनुमानगढ़ से दिल्ली जाने वाली सांईं टै्रवलर्स की बस का चालान काटा गया था। नियमानुसार बस मुख्य बस अड्डा डिपू में भेज दी गई। करीब 9 बजे उक्त बस का चालक व अन्य कुछ लोग बस लेने के लिए डिपू में पहुंचे। उक्त लोगों ने यार्ड मास्टर विनोद कुमार बिना सूचित किए डिपू से बस निकालने का प्रयास किया। जैसे ही बस चालक ने बस को बाहर निकाला तो विनोद कुमार ने उन्हें 50 रुपये की रसीद कटवाने की बात कही। विनोद द्वारा रसीद काटे जाने की बात से बस चालक आपा खो बैठा। सूत्रों के मुताबिक चालक व अन्य लोगों ने यार्ड मास्टर विनोद कुमार के साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने पहुंचे एक अन्य कर्मचारी सुरेंद्र कुमार को भी चोटें आई। वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने दोनों को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया। निजी बस चालकों द्वारा उक्त दोनों कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट के विरोध स्वरूप हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने मुख्य बस अड्डा के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। कर्मचारियों  ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर तहसीलदार व अन्य उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। बस अड्डा चौकी प्रभारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों को थाना में तलब किया गया है। फिलहाल समझौते के प्रयास करवाए जा रहे हैं। अगर समझौता नहीं हुआ तो निजी बस चालकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment