पांच घंटे अदालत में हाजिर रहा आरोपी डेरा प्रमुख
मामले की अगली सुनवाई 20 सितंबर को
सिरसा। पत्रकार छत्रपति व रणजीत हत्याकांड तथा साध्वी यौन शोषण मामले में आरोपी डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने आज पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष पेशी भुगती। गुरमीत सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पंचकूला न्यायालय में हाजिरी लगाई। करीब पांच घंटे अदालत की कार्रवाई चली, इस दौरान आरोपी सिरसा न्यायालय में हाजिर रहा। तीनों ही मामलों में न्यायालय के सुनवाई के लिए आगामी 20 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है।
ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2002 में डेरा सच्चा सौदा की एक साध्वी ने गुमनाम पत्र के माध्यम से डेरा प्रमुख पर यौन शोषण के आरोप जड़े थे। साध्वी का आरोप था कि डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह द्वारा डेरा के अंदर रह रही साध्वियों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है और उन्हें गुफा में बुलाकर हवस का शिकार बनाया जाता है। इस मामले में सीबीआई जांच के बाद न्यायालय में कार्रवाई चल रही है। आज हुई अदालती कार्रवाई के दौरान साध्वी यौन शोषण मामले में बचाव पक्ष के तीन गवाह एएसआई सीता राम, एडवोकेट रोशन लाल अग्रवाल व परमजीत कौर ने गवाही दर्ज करवाई। सीबीआई के अधिवक्ता उक्त तीनों गवाहों से जिरह भी की। न्यायालय ने तीनों मामलों में आगामी कार्रवाई के लिए 20 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है।
No comments:
Post a Comment