पांचों सीटों पर 73 उम्मीदवारों से 76 नामांकन सही पाए गए
ऐलनाबाद से सर्वाधिक 19 प्रत्याशी मैदान में
सिरसा। जिला की पांचों विधानसभा सीटों के नामांकन पत्रों की जांच आज हुई। जांच के बाद 49 नामांकन पत्र रद्द किए गए। सिरसा व डबवाली से 14-14 नामांकन पत्र रद्द हुए। ऐलनाबाद व कालांवाली से 8-8 तथा रानियां विधानसभा सीट से 5 नामांकन पत्र रद्द किए गए हैं। रानियां विधानसभा सीट से 11 प्रत्याशियों के 14 नामांकन सही पाए गए हैं। रद्द हुए नामांकन कवरिंग प्रत्याशियों व आजाद उम्मीदवारों के हैं। सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए हैं।
सिरसा विधानसभा सीट से 31 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे जिनमें से 17 नामांकन सही पाए गए हैं जबकि 14 नामांकन रद्द किए गए हैं। इसी तरह डबवाली विधानसभा सीट से 28 नामांकन दाखिल हुए थे जिनकी जांच के बाद 14 नामांकन सही पाए गए हैं। ऐलाबाद व कालांवाली विधानसभा सीटों से 27 व 20 नामांकन दाखिल हुए थे। दोनों ही सीटों से 8-8 नामांकन रद्द हुए हैं। रानियां विधानसभा सीट से 19 नामांकन दाखिल हुए थे जिनमें से पांच रद्द हुए हैं जबकि 11 प्रत्याशियों के 14 नामांकन सही पाए गए हैं।
सिरसा जिला की पांचों विधानसभा सीटों से चुनाव लडऩे के लिए 125 नामांकन दाखिल हुए थे। जिनमें से 49 नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं। 76 नामांकन सही पाए गए हैं। नामांकन वापिस की तारीख एक अक्तूबर है। एक अक्तूबर को साफ हो जाएगा कि पांचों विधानसभा सीटों से कितने प्रत्याशी मैदान में डटे रहते हैं।
आपको बता दें सिरसा जिला की पांचों विधानसभा सीटों में से सर्वाधिक 31 नामांकन सिरसा विधानसभा सीट से दाखिल हुए थे जबकि रानियां से सबसे कम 19 नामांकन दाखिल हुए थे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब ऐलनाबाद से सर्वाधिक प्रत्याशी 19 मैदान में हैं जबकि सबसे कम प्रत्याशी रानियां सीट से 11 बचे हैं। हालांकि रानियां से नामांकन 14 सही पाए गए हैं लेकिन सही पाए गए 14 नामांकन 11 ही प्रत्याशियों के हैं। इसके बाद कालांवाली सीट से 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। सिरसा विधानसभा सीट से 17, डबवाली सीट से 14 प्रत्याशी मैदान में हैं।
No comments:
Post a Comment