सिरसा। गुरुवार से रुक-रुक कर हो रही बरसात ने शहर को जलमग्र कर दिया। आज दोपहर तक बूंदाबांदी जारी रही। मानसून जाने के बाद हुई बरसात ने शहरवासियों की दिक्कतें बढ़ा दीं। प्रशासन द्वारा किए गए बरसाती पानी निकासी के दावों की पोल एक बार फिर खुलकर सामने आई। शहर के अधितकर बाजारों व कालोनियों में जलभराव हो गया।
विगत रात्रि करीब दस बजे के रिमझिम बरसात शुरू हुई। जोकि आज दोपहर तक जारी रही। लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन साथ ही जलभराव ने विकट स्थिति पैदा कर दी। बाजारों में जहां बीच रास्ते में वाहन बंद हो गए। शहर के कई बाजारों, घरों व दुकानों में पानी घुस गया। सुबह से निरंतर चल रही बारिश के कारण काम धंधे चौपट कर दिए। शहर में चारों और पानी ही पानी हो गया। जिस कारण लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में भी काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। बरसात के कारण गौशाला मोहल्ला, पटेल बस्ती, बेगू रोड, हिसारिया बाजार, चांदनी चौक, रोडी बाजार, जनता भवन रोड, अनाजमंडी क्षेत्र, बस अड्डा, बरनाला रोड, अंबेडकर चौक , शिव चौक, वाल्मीकि चौक, सूरतगढिय़ा बाजार आदि में जलभराव हो गया। किसानों के अनुसार यह बारिश फसलों के लिए भी नुकसानदायक है।
No comments:
Post a Comment