BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Tuesday, 30 September 2014

4 अक्तूबर को सिरसा आएंगी सोनिया

सिरसा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी 4 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे सिरसा आएंगी। वे यहां कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगी। कांग्रेस के सिरसा हलके से उम्मीदवार नवीन केडिया ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए सिरसा पहुंच रही हैं। वे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर के विशेष आग्रह पर सिरसा आएंगी। इस अवसर पर सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी डॉ. शकील अहमद, सह प्रभारी आशा कुमारी, मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर भी उपस्थित होंगे। 

दुकान में लगी आग, लाखों का सामान राख

सिरसा। सुभाष चौक स्थित एक कपड़े की दुकान में गत रात्रि आग लग गई। दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
दुकान मालिक सुरेश कुमार ने बताया की दुकान के बेसमेंट से धुआं निकालता दिखाई दिया। गेट खोले जाने पर पता चला कि आग लगी हुई है। दुकान के बैसमेंट में आग लगने की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।

Monday, 29 September 2014

सिरसा जिला की पांचों विधानसभा सीटों से रद्द हुए 49 नामांकन

पांचों सीटों पर 73 उम्मीदवारों से 76 नामांकन सही पाए गए

ऐलनाबाद से सर्वाधिक 19 प्रत्याशी मैदान में

सिरसा। जिला की पांचों विधानसभा सीटों के नामांकन पत्रों की जांच आज हुई। जांच के बाद 49 नामांकन पत्र रद्द किए गए। सिरसा व डबवाली से 14-14 नामांकन पत्र रद्द हुए। ऐलनाबाद व कालांवाली से 8-8 तथा रानियां विधानसभा सीट से 5 नामांकन पत्र रद्द किए गए हैं। रानियां विधानसभा सीट से 11 प्रत्याशियों के 14 नामांकन सही पाए गए हैं। रद्द हुए नामांकन कवरिंग प्रत्याशियों व आजाद उम्मीदवारों के हैं। सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए हैं।
             सिरसा विधानसभा सीट से 31 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे जिनमें से 17 नामांकन सही पाए गए हैं जबकि 14 नामांकन रद्द किए गए हैं। इसी तरह डबवाली विधानसभा सीट से 28 नामांकन दाखिल हुए थे जिनकी जांच के बाद 14 नामांकन सही पाए गए हैं। ऐलाबाद व कालांवाली विधानसभा सीटों से 27 व 20 नामांकन दाखिल हुए थे। दोनों ही सीटों से 8-8 नामांकन रद्द हुए हैं। रानियां विधानसभा सीट से 19 नामांकन दाखिल हुए थे जिनमें से पांच रद्द हुए हैं जबकि 11 प्रत्याशियों के 14 नामांकन सही पाए गए हैं। 
             सिरसा जिला की पांचों विधानसभा सीटों से चुनाव लडऩे के लिए 125 नामांकन दाखिल हुए थे। जिनमें से 49 नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं। 76 नामांकन सही पाए गए हैं। नामांकन वापिस की तारीख एक अक्तूबर है। एक अक्तूबर को साफ हो जाएगा कि पांचों विधानसभा सीटों से कितने प्रत्याशी मैदान में डटे रहते हैं।
          आपको बता दें सिरसा जिला की पांचों विधानसभा सीटों में से सर्वाधिक 31 नामांकन सिरसा विधानसभा सीट से दाखिल हुए थे जबकि रानियां से सबसे कम 19 नामांकन दाखिल हुए थे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब ऐलनाबाद से सर्वाधिक प्रत्याशी 19 मैदान में हैं जबकि सबसे कम प्रत्याशी रानियां सीट से 11 बचे हैं। हालांकि रानियां से नामांकन 14 सही पाए गए हैं लेकिन सही पाए गए 14 नामांकन 11 ही प्रत्याशियों के हैं। इसके बाद कालांवाली सीट से 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। सिरसा विधानसभा सीट से 17, डबवाली सीट से 14 प्रत्याशी मैदान में हैं।

दलों का नए चेहरों पर दांव

मुख्य पार्टियों के जिला में सभी हल्कों से सिर्फ 4 पुराने प्रत्याशी

सिरसा। विधानसभा चुनाव में इस बार लगभग सभी पार्टियों ने नए चेहरों पर दांव खेला है। सभी पार्टियों ने नए चेहरे को चुनावी मैदान में उतारा है।  
सिरसा विधान सभा सीट से इनेलो के मखनलाल सिंगला, भाजपा प्रत्याशी सुनीता सेतिया, कांग्रेस के नवीन केडिया, हजकां के श्याम मेहता ऐसे चेहरे हैं जो पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। सिरसा से केवल गोपाल कांडा ऐसे उम्मीदवार हैं जो दूसरी बार मैदान में उतरे हैं। कालांवाली से कांग्रेस के शीशपाल केहरवाला, शिरोमणि अकाली दल-इनेलो के बलकौर सिंह, भाजपा के राजेंद्र देसूजोधा, हजकां के मेला सिंह, हलोपा के निर्मल सिंह सहित लगभग सभी प्रत्याशी पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। डबवाली में इनेलो प्रत्याशी नैना सिंह भी पहली बार चुनावी मैदान में हैं। 
रानियां में हलोपा के गोबिंद कांडा, इनेलो के रामचंद्र कंबोज चुनावी मैदान में नए चेहरे हैं। ऐलनबाद में इनेलो को छोड़ कर बाकी सभी पार्टियों के प्रत्याशी पहली बार चुनाव मैदान में आए हैं। ऐलनबाद से भाजपा के प्रत्याशी पवन बैनीवाल, कांग्रेस के रमेश भादू, हजकां के कुलदीप सहित सभी उम्मीदवार पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। इनेलो ने जिला में पांच में से चार सीटों पर नए चेहरे उतार कर कार्यकर्ताओं को नेतृत्व करने का मौका प्रदान किया है। हालांकि कांग्रेस पांचों सीटों पर नए चेहरे उतारने की मूड में थी पर कुछ कारणों के चलते तीन नए चेहरे ही आ पाए। पहली बार चुनाव लड़ रहे सभी चेहरे काफी उत्साहित दिख रहे हैं। ज्यादा संख्या में पहली बार चुनाव मैदान में आने से सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं के हौसले भी बढ़े हैं। इससे यह संदेश तो जरूर गया है कि निष्ठा से काम करने वाले किसी भी कार्यकर्ता को नेतृत्व का मौका मिल सकता है।

19 नामांकन हुए रद्द

सिरसा। विधानसभा चुनाव के लिए रानियां व डबवाली विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन पत्रों की जांच के बाद 19 नामांकन रद्द किए गए हैं। रानियां से 19 नामांकन दाखिल हुए थे जिनमें से 11 उम्मीदवारों के 14 नामांकन सही पाए गए है जबकि पांच नामांकन रद्द किए गए। डबवाली में 28 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे जिनकी जांच के बाद 14 नामांकन रद्द किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए रानियां के रिट्रनिंग अधिकारी यतिन्द्र सिंह छोकर व डबवाली के रिट्रनिंग अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब नाम वापिसी की तिथि के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न अलाट कर दिए जाएंगे।

युवक ने की आत्महत्या

सिरसा। डिंग के निकट एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार दीपक उर्फ दीपू पुत्र छोटूराम निवासी डिंगमंडी सिरसा से हिसार जाने वाली गाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिरसा के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। परिजनों के अनुसार दीपक शादीशुदा था और पिछले एक साल से मानसिक रूप से परेशान था। फिलहाल पुलिस ने सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Saturday, 27 September 2014

आखिरी दिन अनेकों ने किया नामांकन, शहर में गूंजे नारे

सिरसा। जिला से आज नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन इनेलो, कांग्रेस, भाजपा व हजकां प्रत्याशियों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किए। सभी पार्टियों ने प्रत्याशियों ने नामांकन से पूर्व जनसभाएं की और इसके बाद शहर में जुलूस निकालते हुए पर्चे दाखिल किए। सभी नेताओं ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया। इसके अलावा आज नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन कई प्रत्याशियों ने आजाद उम्मीदवार के रूप में भी नामांकन दाखिल किया। इससे पूर्व शुक्रवार तक सिरसा जिला में कुल 27 प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके थे।
सिरसा में कांग्रेस प्रत्याशी नवीन केडिया का नामांकन करवाने के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर यहां पहुंचे थे। तंवर ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में बेगू रोड स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। तंवर ने इनेलो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तिहाड़ में बैठकर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का दावा करने वालों को जनता किसी सूरत में कबूल नहीं करेगी। उन्होंने हलोपा अध्यक्ष गोपाल कांडा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांडा जैसे तैसे हैं आप सब जानते हैं। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी नवीन केडिया व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर काफिले के साथ शहर में जुलूस निकालते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और यहां नामांकन पत्र दाखिल किया।
सिरसा से इनेलो प्रत्याशी मक्खन लाल सिंगला के समर्थन में इनेलो कार्यकर्ता कपास मंडी में एकत्रित हुए और यहां से जुलूस निकालते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और यहां नामांकन दर्ज करवाया। इससे पूर्व इनेलो की हरी झण्डियों से सजे हजारों स्कूटर, मोटरसाईकिलों पर सवार कार्यकर्ताओं ने नामांकन यात्रा की अगवानी की।
रानियां से भाजपा प्रत्याशी जगदीश नेहरा अपने समर्थकों सहित लघु सचिवालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया रानियां की जनता उनके साथ है और भाजपा रानियां क्षेत्र से बड़ी जीत हासिल करेगी।
डबवाली से निवर्तमान विधायक अजय सिंह चौटाला की पत्नी नैना चौटाला ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला व इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला मौजूद थे। नामांकन से पूर्व नैना चौटाला के समर्थन में एक जनसभा भी हुई।
एलनाबाद में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने जुलूस के साथ रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद सहित समूचे हरियाणा में इनेलो की जो लहर चल रही है, वह वर्ष 1987 की याद दिलाती है जब कांग्रेस को महज पांच सीटें ही हासिल हुई थी, मगर इस बार लोगों का कांग्रेस के प्रति ऐसा गुस्सा है कि उसे पांच सीटें भी हासिल नहीं होगी।
वहीं महिला नेत्री शिल्पा वर्मा ने आज रानियां विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। हजकां नेता मेला सिंह ने हजकां की ओर से कालांवाली विधानसभा क्षेत्र से हजकां उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। 

आग से नष्ट हुआ विद्युत निगम का रिकॉर्ड

सिरसा। बरनाला रोड स्थित बिजली घर के एक्सईएन कार्यालय में गत रात्रि आग लग गई। आग से कार्यालय में रखा कम्प्यूटर व रिकॉर्ड जल गया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। 
घटना की जानकारी देते हुए एक्सईएन एम.एल. सुखीजा ने बताया कि गत रात्रि करीब साढे 11 बजे उन्हें कार्यालय में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे। बिजली बंद करवाकर फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि आगजनी के कारण ऑफिस में रखा 1970 से लेकर अब तक का रिकॉर्ड, आरटीआई के आवेदन, कम्प्यूटर व सर्वर सिस्टम नष्ट हो गए। संभावना व्यक्त की जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 
उधर काठ मंडी स्थित बिजली बोर्ड के कम्प्लेंट सेंटर की छत गिरने से वहां रखे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हो गया। तुरंत वहां की बिजली काटी गई। बिजली काटे के कारण देर रात्रि तक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप्प रही। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

Friday, 26 September 2014

बुरे फंसे ओपी चौटाला

सिरसा। जेबीटी भर्ती घोटाले में सजायाफ्ता प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को कल हुई जींद रैली में शामिल होना महंगा पड़ सकता है। दिल्ली की अदालत ने चौटाला को तुरंत आत्मसमर्पण करने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि चौटाला स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर जमानत पर चल रहे हैं। उन्हें 17 अक्तूबर तक राहत मिली हुई थी, लेकिन आज दिल्ली की अदालत ने चौटाला को तुरंत सरेंडर करने के आदेश जारी किए हैं। कल जींद में अपने पिता स्वर्गीय देवीलाल की पुण्यतिथि पर आयोजित रैली में चौटाला न केवल शामिल हुए बल्कि उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित भी किया और इनेलो के पक्ष में मतदान का आह्वान किया था।

कई असंतुष्ट भरेंगे नामांकन
अहम होगा नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन

सिरसा। कल कई दिग्गजों सहित विभिन्न आजाद उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल होने की संभावना है। इसमें कई ऐसे लोग भी शामिल हो सकते हैं जो किसी पार्टी से टिकट न  मिलने के कारण नाराज हैं। ऐसे में वे गुपचुप नामांकन भरकर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि कल दोपहर तीन बजे तक नामांकन भरे जाने हैं। नामांकन का आखिरी दिन काफी अहम रहने वाला है। इस दौरान कई उन लोगों के आजाद उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरने की संभावना है जो पार्टी द्वारा टिकट न मिलने या किसी अन्य कारण से पार्टी से खफा चल रहे हैं। सूत्रों की मानें तो कई असंतुष्टों ने कल नामांकन दाखिल कर चौंकाने का मन बना रखा है क्योंकि कल नामांकन का आखिरी दिन है। 
सिरसा से कांग्रेस उम्मीदवार नवीन केडिया, इनेलो के मक्खन सिंगला, रानियां से भाजपा विधायक जगदीश नेहरा सहित नामांकन दाखिल करने से अभी तक वंचित रहे सभी प्रत्याशियों द्वारा कल अपना नामांकन दाखिल किया जाएगा। 
कांग्रेस उमीदवार नवीन केडिया कल सुबह 11 बजे अपना  नामांकन पत्र  भरेंगे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. अशोक तंवर भी उनके साथ होंगे। 
वहीं इनेलो प्रत्याशी मक्खन लाल सिंगला भी कल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन पूर्व इनेलो कार्यकर्ता प्रात: साढे दस बजे कपास मण्डी में एकत्रित होंगे।
भारतीय जनता पार्टी के रानियां विधानसभा के प्रत्याशी चौ. जगदीश नेहरा भी कल दोपहर 12 बजे अपना नामांकन पत्र सिरसा में लघुसचिवालय स्थित नामांकन कक्ष में दाखिल करेंगे। नामांकन प्रक्रिया से पहले भाजपा प्रत्याशी जगदीश नेहरा रानियां के मेला ग्रांऊड में जनसभा को संबोधित करेंगे।

सड़क दुर्घटना : दो बारातियों की मौत

सिरसा। गांव सिकन्दरपुर के पास बीती रात बारातियों से भरी एक कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। 
मिली जानकारी के अनुसार मंडी सिवानी निवासी जयदीप की शादी सिरसा की संजय कॉलोनी में तय हुई थी। कल बारात सिवानी से सिरसा आई। विवाहोपरांत दूल्हे जयदीप के रिश्तेदार गुलाब पुत्र बलवंत, सोनू पुत्र रतन अपनी इंडिका कार में सवार होकर वापिस जा रहे थे। गांव सिकंदरपुर के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में गुलाब व सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल लाया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करवा उनके परिजनों को सौंप दिए हैं।

Thursday, 25 September 2014

तिहाड़ से लूंगा मुख्यमंत्री पद की शपथ : चौटाला

इलाज हेतु जमानत ले पूर्व मुख्यमंत्री ने लिया रैली में हिस्सा, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

सिरसा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि प्रदेश की जनता यदि उनकी पार्टी को जिताकर विधानसभा में बहुमत दिलाती है तो वे तिहाड़ से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। चौटाला आज जींद में अपने पिता एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे। चौटाला के रैली में पहुंचने को लेकर विगत लंबे समय से अटकलें जारी थीं। इनेलो कार्यकर्ता हालांकि पहले से ही प्रचारित कर रहे थे कि ओम प्रकाश चौटाला रैली में पहुंचेंगे लेकिन कानूनी दांव-पेंच को देखते हुए उनके कार्यक्रम में पहुंचने की संभावनाएं कम आंकी जा रही थी। लेकिन सभी सवालों का जवाब उस वक्त मिला जब ओमप्रकाश चौटाला का हैलीकॉप्टर रैली स्थल पर उतरा। कानूनी जानकारों के अनुसार भ्रष्टाचार के मामले में सजायाफ्ता इनेलो सुप्रीमो का इलाज हेतु जमानत पर होने के बावजूद रैली में आना आने वाले समय में उनके लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है। कानूनी जानकारों के अनुसार कानून में हालांकि इस तरह के बर्ताव के लिए कोई सजा का प्रावधान नहीं है लेकिन इसे नाजायज माना जा सकता है और आने वाले समय में जब चौटाला जमानत अवधि बढ़ाने के लिए अर्जी देते हैं तो दूसरे पक्ष द्वारा इस आधार पर आपत्ति जाहिर की जा सकती है।
जींद रैली में पहुंचे ओमप्रकाश चौटाला ने अपने करीब 10 मिनट के भाषण के दौरान कांग्रेस सरकार को जमकर लताड़ा। उन्होंने यहां तक कहा कि उन्हें जेल से डर नहीं लगता है लेकिन उन्हें इस बात का मलाल है कि उन्हें अपराधी के तौर पर जेल में रहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि 3000 गरीबों को नौकरी देना अपराध है तो वे ऐसा अपराध बार-बार करेंगे।

राजनीतिक मंच बनकर रह गया पुण्यातिथि कार्यक्रम

सिरसा। इनेलो द्वारा जींद में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने को लेकर आयोजित की गई यह रैली पूरी तरह से राजनीतिक मंच बनकर रह गई। रैली के माध्यम से वक्ताओं ने देवीलाल को कम याद किया, जबकि मौजूदा सरकार पर कटाक्ष करते हुए मतदान की अपील अधिक की। कोई दो राय नहीं कि रैली पूरी तरह से सफल रही और इनेलो अपने मंसूबों में कामयाब भी रही। रैली को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, देवगौड़ा सहित कई दिग्गजों ने संबोधित किया और प्रदेश में आने वाले चुनावों में इनेलो के पक्ष में मतदान की अपील की।

अब तक हुए दस नामांकन
गोबिंद, सेतिया व बेनीवाल ने किया पर्चा दर्ज

सिरसा। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अब तक कुल 10 नामांकन दाखिल हो चुके हैं। इनमें कवरिंग प्रत्याशी भी शामिल हैं। आज कई दिग्गजों सहित सात मुख्य प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। उल्लेखनीय है कि एक प्रत्याशी द्वारा इससे पूर्व नामांकन दाखिल किया जा चुका है।
आज रानियां से हलोपा उम्मीदवार गोबिंद कांडा ने निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने दावा किया कि रानियां की जनता उनके साथ है और वे भारी मतों से विजयी होंगे। खास बात यह रही कि गोबिंद कांडा ने नामांकन बिलकुल सादे तरीके से दाखिल किया। उनके साथ उनके परिजन व कुछ खास लोग ही मौजूद थे।
सिरसा से बीजेपी की उम्मीदवार सुनीता सेतिया तथा एलनाबाद से बीजेपी के पवन बेनीवाल ने जोरशोर से शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल किया। सुनीता सेतिया ने रानियां रोड स्थित सेतिया रिसोर्ट में जनसभा को संबोधित किया जबकि पवन बेनीवाल ने एलनाबाद की अनाज मंडी में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए अपनी जीत का दावा किया। इसके बाद दोनों प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में रोड शो करते हुए नामांकन भरने पहुंचे।   खास बात यह रही कि सुनीता सेतिया के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री संजीव बालयान मौजूद रहे। उन्होंने साफ छवि की भाजपा प्रत्याशी सेतिया को विजयी बनाने की अपील की। केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री हुड्डा को पत्र लिखने वाला सीएम बताया।
इसके अलावा आज डबवाली से बीजेपी प्रत्याशी देव कुमार, रानियां से कम्प्यूनिस्ट पार्टी के जगतार सिंह, कालांवाली से कम्प्यूनिस्ट पार्टी के चेन सिंह तथा डबवाली से आजादी प्रत्याशी पवन कुमार ने नामांकन दाखिल किए।
उधर कल भी नामांकन भरने वालों की भागदौड़ जारी रहेगी। कल नामांकन भरने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस, हजकां, भाजपा व हलोपा के प्रत्याशी शामिल होंगे।

सात वर्षीय बच्ची को अगवा कर किया दुष्कर्म

सिरसा। मेला ग्राउंड क्षेत्र में बीती रात एक किशोरी को अगवा करके अज्ञात शख्स खेतों में ले गया और उससे दुराचार किया। पुलिस ने पीडि़ता के बयान दर्ज कर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। सुबह पुलिस पीडि़त किशोरी की मेडिकल जांच करवाने के लिए उसे सामान्य अस्पताल लेकर आई। जांच के दौरान उसके साथ दुराचार किए जाने की पुष्टि हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मेला ग्राउंड क्षेत्र की रहने वाली एक 7 वर्षीय किशोरी नर्सरी कक्षा की छात्रा है। उसका कहना है कि उनके  घर के आंगन का कोई मुख्य द्वार नहीं है जिसके चलते वह अपनी मां के साथ बाहर आंगन में सोई हुई थी। किशोरी ने बयान दिया है कि रात को एक युवक उसके मुंह पर हाथ रखकर उठाकर ले गया। इसके बाद कुछ ही दूरी पर जाकर उसने अपने मोटरसाइकिल पर उसे बैठाया और खेतों में ले गया। वहां जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता का कहना है कि उक्त युवक ने चश्मा पहना हुआ था और उसका रंग गोरा और शरीर भारी था।  रात को उसकी मां ने जब उसे गायब देखा तो उसकी तलाश शुरू की गई। सुबह वह रोती-बिलखती अपने घर के नजदीक मिली। परिजनों को पीडि़ता ने आपबीती सुनाई। मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि पीडि़ता के 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवाए जाएंगे।

Wednesday, 24 September 2014

तंवर ने की इस्तीफे की पेशकश

सिरसा। कांग्रेस के टिकट वितरण से नाखुश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने आज पार्टी हाईकमान के समक्ष अपने इस्तीफे की पेशकश कर डाली। इसे राजनीतिक गलियारों में तंवर की धमकी के रूप में देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर दिल्ली में माथापच्ची जारी है। प्रत्याशियों के चयन को लेकर मुख्यमंत्री हुड्डा व तंवर के बीच तनातनी की खबरें कई दिनों से आ रही थीं। समाचार लिखे जाने तक कांग्रेस की सूची जारी नहीं हो पाई थी।

बेनीवाल ने भी किया तंवर का विरोध

सिरसा। टिकट वितरण को लेकर चल रहे घमासान के बीच आज भरत सिंह बेनीवाल ने भी तंवर का विरोध खुलेआम कर दिया। उल्लेखनीय है कि हाईकमान के समक्ष तंवर द्वारा पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल को एलनाबाद से टिकट दिए जाने का विरोध किया जा रहा है। इसी को लेकर एक पत्रकारवार्ता के दौरान भरत सिंह बेनीवाल ने तंवर पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि तंवर स्वयं उनके खिलाफ चुनाव लड़कर देख लें। उन्होंने कहा कि यदि उनको टिकट नहीं मिल पाती है तो वे सिरसा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नौ विधानसभा क्षेत्रों में तंवर समर्थक कांग्रेस प्रत्याशियों का खुलेआम विरोध करेंगे। चुनाव लडऩे संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस लिस्ट जारी होने के बाद फैसला लेंगे।

यमुनानगर और हिसार में बनवाऊंगा कारगो अड्डे : गोपाल

सिरसा। हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा ने कहा कि किसानों के लिए हरियाणा लोकहित पार्टी की सरकार में अनेक योजनाओं को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के किसानों को उनकी उपज का बेहतरीन भाव दिलवाने के लिए प्रदेश के यमुनानगर और हिसार क्षेत्र में दो कारगो स्टेशन हलोपा की सरकार में स्थापित किए जाएंगे। गोपाल कांडा सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांव जोधकां में भीड़भरी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। पूरा का पूरा गांव ही इस जनसभा में उत्साह के साथ शामिल हुआ। विशेष रूप से गांव के युवा विशाल जुलूस के साथ लोकहित पार्टी के सुप्रीमों गोपाल कांडा को गांव से पांच किलोमीटर पहले ही अभिनन्दन करते हुए जनसभा स्थल तक लाए। लोगों ने हलोपा नेताओं की एक-एक बात पर ताली बजाते हुए मोहर लगाई। अभिनन्दन से अभिभूत गोपाल कांडा ने जोधकां गांव के युवाओं को आश्वस्त किया कि प्रदेश में हलोपा की सरकार बनने के बाद किसी भी युवा को बेरोजगार नहीं रहने दिया जाएगा। पिछली बार भी इसी गांव से उन्हें सबसे पहले जीत का आशीर्वाद देकर लोगों ने विधानसभा भेजा था। इस बार मुख्यमंत्री बनने के लिए वे आशीर्वाद मांगने आए हैं। इस अवसर पर गांव के कई परिवारों ने दूसरी पार्टियों को छोड़कर हरियाणा लोकहित पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इस अवसर पर ग्रामीणों ने गोपाल कांडा को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि सिरसा हलके से सर्वाधिक वोटों से जिताकर विधानसभा भेजेंगे और भाई गोपाल को इस बार विधायक और मंत्री नहीं बल्कि मुख्यमंत्री बनाएंगे।

Tuesday, 23 September 2014

सुरा के सुरुर में हो गया पंगा

लोगों ने पुलिस के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन
मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा, नहीं पी रखी थी पुलिस कर्मियों ने शराब
पुलिस ने किया करीब पांच दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
तीन लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में


सिरसा। घंटाघर चौक पर शराबी पुलिस कर्मियों ने रेहड़ी चालकों के साथ बदसलूकी की। आरोप है कि शराब के नशे में पुलिस की पीसीआर नंबर 5 पर तैनात पुलिस कर्मियों ने राहगीरों और रेहड़ीचालकों के साथ गालीगलौच किया। मारपीट का भी आरोप पुलिस कर्मियों पर लगा है। गुस्साए लोगों ने पीसीआर 5 का घेराव कर लिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भारी भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस उच्चाधिकारियों का भी लोगों ने घेराव किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने जिप्सी को भगाने का प्रयास किया जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस जिप्सी को भी पलटने का प्रयास किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को तीतर-बीतर करने के लिए हलका बल प्रयोग भी पुलिस ने किया। इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया और उन्हें थाना में ले गए। आरोपियों पुलिस कर्मियों का मेडिकल करवाया गया है और रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कही गई है। पीडि़त अरुण कुमार ने बताया कि वह मौके पर मौजूद था। इस दौरान नशे में धुत पुलिस कर्मियों ने पीसीआर उस पर चढ़ाने की कोशिश की। जिससे उसे चोट भी लगी। इसके अलावा रेहड़ीवालों के साथ भी मारपीट की गई और गालीगलौच किया गया। इसी बात का लोगों में गुस्सा है। उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
पुलिस कर्मियों ने नहीं पी थी शराब : एसएचओ
शहर थाना प्रभारी सुरेशपाल ने बताया कि लोगों के बवाल के बाद पीसीआर नंबर 5 में तैनात सभी कर्मचारियों का मेडिकल करवाया गया था। मेडिकल रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि किसी भी कर्मचारी ने शराब नहीं पी रखी थी। उन्होंने बताया कि रात्रि को बवाल करने वाले करीब पांच दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।


जनसंपर्क के बहाने गोपाल कांडा ने किया शक्ति प्रदर्शन

सिरसा। हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष व सिरसा से पार्टी उम्मीदवार गोपाल कांडा ने आज भादरा भादरा गेट से जनता भवन रोड तक दुकानदारों से वोटों की अपील की। जनता से संपर्क साधने के बहाने कांडा ने जोरदार शक्तिप्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों का लंबा काफिला कांडा के साथ नजर आया। पूरे बाजार में जाम लगा दिखाई दिया। 
आज सुबह कांडा ने अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत भादरा बाजार से की। यहां से सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ वे विभिन्न बाजारों से होते हुए जनता भवन रोड तक गए। उन्होंने बाजारों में दुकान दर दुकान व्यापारियों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। कार्यकर्ताओं के लंबे काफिले के कारण इस जनसंपर्क अभियान ने रोड शो का रूप धारण कर लिया और कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने गोपाल कांडा जिंदाबाद, हरियाणा लोकहित पार्टी जिंदाबाद आदि नारों के साथ बाजार में खूब शक्ति प्रदर्शन किया। 
इस दौरान अपने संबोधन में गोपाल कांडा ने कहा कि हलोपा की सरकार आने पर दुकानों व व्यापारी प्रतिष्ठानों का बीमा करवाया जाएगा ताकि अनहोनी होने पर दुकानदारों की पूर्ण क्षतिपूर्ति की जा सके। उन्होंने कहा कि हलोपा की सरकार व्याापारियों को सुरक्षा और सम्मान दिए जाने के लिए वचनबद्ध है और सरकार आने पर प्रत्येक बाजार और मंडियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

विजय झूंथरा होंगे बसपा के उम्मीदवार

सिरसा। बहुजन समाज पार्टी ने सिरसा विधानसभा क्षेत्र से बतौर आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे विजय झंूथरा को सिरसा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। इस सम्बन्ध में आज यहां जारी संयुक्त बयान में बसपा के प्रदेश महासचिव मूलचन्द राठी, जिला महासचिव भूषण लाल बरोड़, मास्टर रामभगत प्रभारी, हल्का सिरसा प्रधान राजकुमार व रामसिंह हांडीखेड़ा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी पूरे प्रदेश में अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है और बसपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जोरों-शोरों से प्रचार एवं प्रसार कर रहे हैं।

Monday, 22 September 2014

हलोपा अध्यक्ष ने की उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी

दूसरी सूची में 34 उम्मीदवारों के नाम घोषित
सिरसा से गोपाल कांडा, एलनाबाद से गुरतीज सिंह कोड़ा व कालांवाली से निर्मल सिंह मलड़ी उतरेंगे चुनाव मैदान में
हलोपा अब तक कर चुकी 40 उम्मीदवारों की घोषणा

सिरसा। हरियाणा में राजनीतिक गठबंधन की संभावनाओं को नकारते हुए हरियाणा लोकहित पार्टी ने आज अपने 34 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। जैसा कि संभावित था, गोपाल कांडा स्वयं सिरसा से चुनाव मैदान में उतरेंगे। इसके अलावा जिला की कालांवाली व ऐलनाबाद सीटों पर भी महारथी उतार दिए गए हैं लेकिन डबवाली पर फैसला अभी नहीं लिया गया है। हलोपा अब तक 40 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार चुकी है। हलोपा द्वारा तीसरी व अंतिम सूची आगामी दो दिनों में जारी की जाएगी।
हलोपा अध्यक्ष एवं सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने आज यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में परिवर्तन का नारा देते हुए दो मई को हरियाणा लोकहित पार्टी का गठन किया गया था। हलोपा के साथ प्रदेश में अबतक 20 लाख से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। बदलाव की इस मुहिम में पूरा हरियाणा शामिल हो चुका है। गोपाल कांडा ने हाल ही में जारी किए गए चुनाव घोषणा पत्र को सभी दलों के मुकाबले बेहतर घोषणा पत्र करार देते हुए कहा कि हलोपा के गठन के समय जो एजेंडा जारी किया गया था, उसे प्रदेश की मौजूदा सरकार ने स्वीकार करते हुए हलोपा की घोषणाओं को लागू करने का प्रयास किया है। गोपाल कांडा ने कहा कि वह जातिवाद में यकीन नहीं रखते। फिर भी समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया है। हलोपा प्रत्याशियों की सूची में महिलाओं तथा युवाओं का  विशेष ध्यान रखा गया है। एक सवाल के जवाब में गोपाल कांडा ने कहा कि हलोपा का प्रदेश की जनता के साथ गठबंधन हो चुका है। ऐसे में राजनीतिक गठबंधन के कोई मायने नहीं हैं।
पांव की मोच और घटिया सोच कभी इंसान को आगे नहीं बढऩे देती
इनेलो पर कड़ा कटाक्ष करते हुए गोपाल कांडा ने कहा कि पांव की मोच और घटिया सोच कभी इंसान को आगे नहीं बढऩे देती। उन्होंने कहा कि वे सिरसा के बेहतरीन विधायक साबित हुए हैं लेकिन उनके बहुत कार्य इनेलो की घटिया सोच के कारण पूरे नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि सिरसा की नगर परिषद पर इनेलो काबिज थी। इसके बावजूद उन्होंने नगर परिषद को करोड़ों की राशि उपलब्ध करवाई लेकिन उस राशि का सदुपयोग इनेलो ने नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि पहली बार उन्होंने बतौर विधायक नगरपरिषद के घोटालों की जांच की मांग विधानसभा में उठाई लेकिन हुड्डा और इनेलो के गठजोड़ के कारण उन्हें पूरी सफलता नहीं मिल पाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इनेलो की मिलीभगत इसी से जाहिर होती है कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला जेल में होने के बावजूद अभी तक विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।  उन्होंने कहा कि वे 26 सितम्बर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

सीवरेज जाम के विरोध में सड़क जाम

सिरसा। लक्खी तालाब मौहल्ला निवासियों ने आज सीवरेज व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए बाल्मीकि चौक पर जाम लगा दिया गया। लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि उनके मौहल्ले में विगत लंबे समय से सीवर जाम  हुए पड़े हैं। सीवर की गंदगी पेयजल आपूर्ति के साथ मिलकर आ रही है। इससे वे गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। अनेक बार इस बाबत जनस्वास्थ्य विभाग को लिखित व मौखिक रूप से सूचित किया जा चुका है लेकिन अधिकारियों के कानों तले जूं तक नहीं रेंगती। मजबूरन उन्हें मार्ग जाम करने का कदम उठाना पड़ा है। आज सुबह कॉलोनीवासी एकत्रित हुए और बाल्मीकि चौक पर जाम लगा दिया। जाम के कारण रानियां, ऐलनाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग सड़क के बीचों बीच बैठ गए। इससे मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। काफी समय बाद शहर थाना से पुलिस मौके पर पहुंची। प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझा कर शांत किया गया और जाम खुलवाया गया।  विभाग के अधिकारियों ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। 

Saturday, 20 September 2014

'पारिवारिक सीटों' पर इनेलो ने नहीं खोले पत्ते

अभय चौटाला ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी सूची

सिरसा। इनेलो द्वारा आज प्रदेश के विधानसभा की जंग के मैदान में आठ और महारथियों को उतार दिया गया। इसी के साथ इनेलो के कुछ घोषित प्रत्याशियों की संख्या 81 हो गई। इससे पूर्व इनेलो अपने 73 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। खास बात यह है कि आज घोषित प्रत्याशियों की सूची में एक हल्का ऐसा भी रहा जहां पर प्रत्याशी बदल दिया गया है। इसी के साथ इनेलो के परिवार की परंपरागत सीटों पर अभी तक कोई फैसला पार्टी नहीं ले पाई है। 
आज चंडीगढ़ में इनेलो नेता एवं एलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने पत्रकार वार्ता कर इनेलो की तीसरी सूची जारी की। इनेलो की सूची में आज आठ प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। इनमें हिसार से भीम महाजन, हांसी से उमेद लोहान, रोहतक से राजकुमार शर्मा, महम से सतीश दान, गोहाना से केसी बांगड़, बड़ोदा से डा. कपूर सिंह, सोहना से किशोर यादव तथा पूंडरी से तेजबीर सिंह शामिल हैं। इसके अलावा महेन्द्रगढ़ सीट से पहले घोषित प्रत्याशी राव बहादुर की जगह पर निर्मला तंवर को मैदान में उतार दिया गया है। इनेलो द्वारा जारी इस सूची में अभी तक इनेलो सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला तथा महासचिव अजय चौटाला की पारंपरिक सीटों के बारे में फैसला नहीं हो पाया है।
उल्लेखनीय है कि ओमप्रकाश चौटाला तथा अजय चौटाला क्रमश: उचाना और डबवाली से विधायक हैं। विगत लंबे समय से यह चौटाला परिवार से जुड़े लोगों की पारंपरिक सीटें रही हैं, लेकिन अब जेबीटी भर्ती घोटाले में ओमप्रकाश चौटाला व अजय चौटाला तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं। इसी के चलते इन दोनों सीटों पर पार्टी क्या फैसला लेगी इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं। हालांकि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता यही कहते आए हैं कि डबवाली में चौटाला परिवार से ही उम्मीदवार मैदान में उतरेगा। ऐसे में इनेलो की इस सूची पर सभी की निगाहें टिकी थीं, लेकिन आज भी इनेलो ने इन दोनों सीटों पर अपने पत्ते नहीं खोले। इनेलो नेता अभय चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत में अगली व अंतिम लिस्ट दो दिन में जारी करने की बात कही है। इसी के साथ डबवाली व उचाना का फैसला भी आ जाएगा।

कवरेज करने गए पत्रकार से दुर्व्यवहार

सिरसा। सामान्य अस्पताल की अव्यवस्थाओं को कैमरे में कैद करने गए पत्रकार विजय जसूजा को मामला उल्टा पड़ गया। वहां मौजूद महिला चिकित्सक ने पत्रकार के साथ दुव्र्यवहार किया। एक बारगी तो मामला शांत हो गया, लेकिन बाद में चिकित्सक द्वारा ही उल्टे पत्रकार पर जे.जे. कालोनी चौकी में सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत दे दी गई। समाचार लिखे जाने तक शहर थाना में दोनों पक्ष जुटे हुए थे और चिकित्सक पत्रकार पर मामला दर्ज करवाने को लेकर अड़े  हुए थे। वहीं पत्रकार विजय का कहना है कि वे अस्पताल में भर्ती महिलाओं की शिकायत पर कवरेज करने गए थे।

सदर थाना के समक्ष धरने पर बैठे ग्रामीण

सिरसा। गांव की एक युवती पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए सिकंदरपुर के लोग आज सदर थाना के समक्ष सड़क पर धरने देकर बैठ गए। लोगों का कहना है कि युवती का चरित्र संदेहजनक है तथा उसके साथ सदर थाना पुलिस की भी मिलीभगत है। पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण युवती पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की ही एक युवती भोले-भाले ग्रामीण युवकों को छेड़छाड़ के मामले में फंसाकर ब्लैकमेल करती है। पहले युवकों पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवा दिया जाता है और फिर समझौते के नाम पर मोटे पैसे ऐंठ लिए जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार युवती ने इस घिनौने कार्य को अंजाम दिया है। इसमें उन्होंने सदर थाना पुलिस की संलिप्तता भी बताई। ग्रामीणों को कहना है कि युवती को पुलिस की शह प्राप्त है। युवती की एक शिकायत पर पुलिस गांव में पहुंच जाती है और भोले-भाले युवकों को प्रताडि़त किया जाता है। बाद में पुलिस की मिलीभगत से ही युवकों पर समझौते का दबाव बनाकर मोटे पैसे ऐंठ लिए जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त युवती का चरित्र संदेहजगह है। वह ब्लैकमेलिंग के नाम पर धंधा कर रही है। वे युवती पर कार्रवाई होने तक आंदोलन करते रहेंगे।

मतदाता जागरूकता अभियान शुरू

सिरसा। मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु जिला प्रशासन ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। जिला प्रशासन की तरफ से सूचना, जनसम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की वीडियो वैन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वाहन चलाया है। इसके अलावा विभाग की भजन पार्टियां भी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करेंगीं। आज उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. अंशज सिंह ने कार्यालय से वीडियों वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सिंह ने कहा कि जागरूकता वाहन जिला के विभिन्न शहरों व गांवों में मतदाताओं को अपने मताधिकार के उपयोग बारे जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शत-प्रतिशत मतदान आवश्यक है। इसी उद्देश्य के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण मे मतदाता जागरूकता वाहन उन गांवों व शहरों के वार्डो में मतदान के प्रति लोंगों को जागरूक करेगी जिनमें गत लोकसभा चुनाव में कम मतदान हुआ है। 
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने वोट का अवश्य सदुपायोग करें। एक मजबूत लोकतंत्र की नींव मताधिकार से ही होती हैं। भारतीय लोकतंत्र में हर 18 वर्ष से अधिक आयु के पात्र नागरिक को वोट का अधिकार दिया गया है। वोट के अधिकार से ही मतदाता अपनी पसन्द के प्रत्याशी का चयन कर सकता है। इसके साथ-साथ चुनाव आयोग ने इस बारे नोटा की सुविधा भी मतदाताओं को दी है जिसमें कोई भी मतदाता अगर किसी प्रत्याशी को अपना वोट नहीं देना चाहता या उसे कोई भी प्रत्याशी पसन्द नहीं है तो वह नोटा का बटन दबा सकता है। इस सुविधा से मतदाता को वोट का भुगतान का जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें अपने वोट का भुगतान बहुत सोच-समझ कर करना चाहिए। किसी भय, जाति, सांप्रदाय, वर्ग, लोभ व लालच के बगैर अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि शत प्रतिशत मतदात का संदेश अपने आसपास रहने वाले परिवारों को भी दें। चुनाव एक पर्व है और इसे हम सबको मिलकर मनाना चाहिए। विवेक से फैसला करना चाहिए ताकि एक बेहतर सरकार का चयन हो सके।
उन्होंने कहा कि सूचना, जनसम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग का प्रचार वाहन और भजन पार्टियां गांवों व शहरों में जाकर लोगों को वोट के महत्व के बारे में जागरूक करेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में नारों के माध्यम से लोगों को वोट के भुगतान का संदेश दिया जाएगा। वहीं शहरी क्षेत्रों के में प्रचार सामग्री के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राजेश जोगपाल, नगराधीश निर्मल नागर, तहसीलदार चुनाव चंदू लाल सैनी, ईओ नगर परिषद बीएन भारती सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Friday, 19 September 2014

पांच जिलों के अधिकारियों ने बनाई साझी रणनीति

शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने को लेकर सीमावर्ती जिलों में होगी विशेष निगरानी

सिरसा। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014 के मद्देनजर रखते हुए तीन राज्योंं व समीपवर्र्ती जिलों के उपायुक्तों एव पुलिस अधीक्षकों की बैठक आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सम्पन्न हुई। इस बैैठक में राजस्थान के हनुमानगढ, पंजाब के मानसा, बठिंडा, मुकत्सर तथा फतेहाबाद जिलों के अधिकारियों ने भाग लिया। 
उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने उपस्थित उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों व अन्य अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण ढग से करवाने में पूरा सहयोग दें। उपायुक्त ने जिला सिरसा के साथ जिन दूसरे राज्यों की सीमा लगती हंै उनके बारे में जानकारी दी तथा कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में नाका लगाकर साथ लगने वाले राज्यों पंजाब व राजस्थान की पुलिस मिलकर कार्यवाही करे। उन्होंने दूसरे राज्यों के पुलिस अधीक्षकों से कहा कि वे 15 अक्तूबर को होने वाले चुनाव से एक सप्ताह से पहले अपने-अपने क्षेत्र में नाका लगवाएं ताकि एक राज्य से दूसरे राज्य मे आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग ठीक से की सके। उपायुक्त ने विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए रिटर्निंग अधिकारियों तथा कराधान अधिकारियों को दूसरे राज्य व जिला के साथ लगने वाले एरिया पर तीन दिन पहले से ही शराब की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिये।  उन्होंने दूसरे राज्यों के अधिकारियों से कहा कि वे सिरसा के साथ लगने वाले एरिया के ऐसे घोषित अपराधी व बेल जंपरों की सूची की जानकारी दें ताकि चुनाव के समय उन पर निगरानी रखी जा सके। उन्होंने कहा कि एक राज्य की पुलिस दूसरे राज्य की पुलिस से प्रतिदिन सूचना का आदान प्रदार करे ताकि चुनाव के समय अपराधी तत्वों पर मिलकर कार्यवाही की जा सके।
इस बैठक में फतहाबाद के उपायुक्त राजीव रतन, हनुमानगढ के डीएम पूर्ण चन्द किसन, पुलिस अधीक्षक हिसार विकास धनखड़, पुलिस अधीक्षक फतहाबाद शिव चरण अत्री, पुलिस अधीक्षक बलराज सिंह सिधू, एडीएम मुक्तसर कैप्टन कर्नल सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मानसा सुश्री ईशा कालिया, अतिरिक्त उपायुक्त बठिंडा सुमित कुमार आदि मौजूद थे।

जनविरोधी सोच रखने वालों ने नहीं होने दिया शहर का विकास
हलोपा अध्यक्ष ने किया शहर में जनसंपर्क, विपक्षियों पर साधा निशाना

सिरसा। पिछले पांच वर्षों में सिरसा की नगर परिषद को सर्वाधिक 56 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई। परंतु विकास विरोधी सोच रखने वाले नगर परिषद के पदाधिकारियों ने कमिशनखोरी के चक्कर में यह पैसा शहर के विकास में नहीं लगने दिया। यह बात हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष एवं सिरसा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार गोपाल कांडा ने वार्ड नम्बर 23 में जनसम्पर्क करने के पश्चात उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कही। कांडा ने कहा कि सिरसा नगर परिषद में उपलब्ध करवाई धनराशि से प्रत्येक वार्ड का कायाकल्प किया जा सकता था। परंतु जनविरोधी सोच व अपने घर भरने की नीयत रखने वालों ने विकास कार्यों को बाधित करवाया।
गोपाल कांडा ने कहा कि हलोपा की सरकार आने पर सिरसा का समग्र विकास होगा। उन्होंने कहा कि हलोपा की नीति है कि हर सिर को पक्की छत उपलब्ध हो। हलोपा की सरकार आने पर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को प्लॉट नहीं बल्कि मकान बनाकर देंगे। कांडा ने कहा कि आज प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में जमीन की रजिस्ट्रियों पर पाबंदी लगी हुई है। जिस कारण भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। परंतु हलोपा भ्रष्टाचार की जननी इस नीति को खत्म करेगी और पूरे प्रदेश में प्लॉटों और जायदाद की खरीद-बेच पर लगी पाबंदी को हटाएगी। 
गोपाल कांडा ने कहा कि हलोपा की सरकार अनियमित कॉलोनियों को नियमित करके वहां रहने वालों को बिजली, पानी, सड़क, सीवरेज सहित सभी मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। गोपाल कांडा ने कहा कि आप लोगों ने सदैव मेरा साथ दिया है। मैं अपने खून का एक-एक कतरा देकर भी आपका अहसान नहीं चुका सकता। इस अवसर पर रानियां के विधायक कृष्ण कम्बोज ने कहा कि पिछली बार आप लोगों ने गोपाल कांडा को विधायक और मंत्री बनाने के लिए वोट दिया परंतु इस बार आपने पतंग के निशान वाला बटन दबाकर मुख्यमंत्री बनाने के लिए अधिक से अधिक मतदान करना है। पार्षद राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि कांडा परिवार के सहयोग के कारण थेहड़वासी विस्थापित होने से बचे। क्योंकि कांडा बंधुओं ने ही उच्च न्यायालय में थेहड़वासियों की पैरवी के लिए आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाई थी। इस अवसर पर गोबिंद कांडा, तेज प्रकाश बांसल एडवाकेट, सूबे राम, फूल चंद जोगी, कपूर गर्जर, पवन गुर्जर, रमेश गुर्जर, चंद्रकला, सूरजभान गुर्जर, सिकंदर खट्टर, रानी रंधावा, महेंद्र सिंह, दीपक गुर्जर, हनुमान गुर्जर, रोहताश गुर्जर, भूप सिंह, भागीरथ सैनी आदि उपस्थित थे।

Thursday, 18 September 2014

कालेजों को जड़े ताले

महिला विंग व नेशनल कालेज के मुख्य द्वार बंद

सिरसा। राजकीय नेशनल कालेज महिला विंग के नए भवन निर्माण का मुद्दा एक बार फिर  गरमा गया है। पिछले एक पखवाड़े से इस मुद्दे को लेकर छात्राओं  द्वारा कई बार  प्रदर्शन किया जा चुका है। लेकिन प्रशासन द्वारा आश्वासन के अलावा कुछ नही किया  गया यहाँ तक कि प्रशासन की  ओर से छात्राओं के लिए कोई अलग भवन की वैकल्पिक व्यवस्था तक नही की गई।   आज एक बार फिर  आक्रोशित छात्राओं ने  इस मुद्दे को लेकर महिला विंग को ताला  जड़ दिया और धरना  देकर प्रशासन  के विरुद्ध रोष जताया। उधर नेशनल कालेज के छात्रों ने संघर्षरत छात्राओं के समर्थन के कालेज के दोनों द्वारों पर ताला जड़ दिया। इसके चलते कालेज के भीतर रहे छात्रों को दीवार फांदकर बाहर आना पड़ा। सूचना मिलने के बाद  प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे  लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया। छात्राओं ने जोरदार नारेबाजी की ओर मांग नहीं माने जाने तक आंदोलन चलाए रखने की बात कही। छात्रा गुरजीत कौर और हरजीत  कौर  ने बताया कि प्रशासन द्वारा उनकी मांग की ओर कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया की उपायुक्त ने बैठक के दौरान उन्हें वैकल्पिक भवन की व्यवस्था करवाने का  आश्वासन दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नही की। छात्राओं को कॉलेज की मांग पर लाठीयां  खानी पड़ी लेकिन उनकी मांग पूरी  नही हुई। उन्होंने बताया की जब तक हमारी मांग पूरी नही हो जाती तब तक आंदोलन यूँही जारी रहेगा।     गौरतलब है कि सिरसा में अलग महिला विंग के भवन  की मांग को लेकर लंबे समय से छात्राओं का आंदोलन चल रहा है। इस मांग को लेकर  छात्राओं ने जाम भी  लगाया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। डीसी आवास का घेराव छात्राओं ने किया तो उन्हें लाठीचार्ज का सामना भी करना पड़ा। मांग अब तक पूरी नही हुई जिसके चलते आज छात्राओं ने महिला विंग पर तालाबंदी कर दी।

छात्र को चलती बस से फेंका

पुलिस कर्मियों पर आरोप
नेशनल हाइवे किया जाम
सिरसा। डबवाली के एक शिक्षण संस्थान के छात्र को मारपीट कर बस से नीचे फेंकने का आरोप लगाते हुए विद्यार्थियों ने आज गांव डबवाली के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने मामले के आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की। मौके पर पहुंचे डबवाली के डीएसपी ने विद्यार्थियों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव डबवाली स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थी आज सुबह हरियाणा रोडवेज की बस में डबवाली से सवार हुए थे। गांव डबवाली के निकट बस से उतरने को लेकर विद्यार्थियों का बस के परिचालक के साथ झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि परिचालक ने बस रोकने से इंकार कर दिया, जिससे विद्यार्थी उसके साथ उलझ गए। बताया जा रहा है कि सादी वर्दी में बस में सवार दो पुलिस कर्मियों ने परिचालक का पक्ष लेते हुए रवि नामक छात्र को पीटना शुरू कर दिया और गांव चोरमार के निकट चलती बस से उसे धक्का दे दिया। अगले स्टॉप पर सभी विद्यार्थी बस से उतरे और घायल रवि को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद विद्यार्थी वापिस महाविद्यालय पहुंचे और राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। विद्यार्थियों के अनुसार सादी वर्दी में एएसआई ताराचंद ने इस घटना को अंजाम दिया। जाम लगा रहे विद्यार्थियों को समझाने डीएसपी सत्यपाल यादव पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि सोमवार तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

चलती कार में गैंगरेप

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मे मंगलवार रात को दो लोगों ने चलती कार में कथित तौर पर एक 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हो गई है। सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपी युवती को जानते हैं।  पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीडिता कथित तौर पर एक महिला दलाल की सहयोगी है जिसने हाल ही में हौज खास पुलिस स्टेशन में चार लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करवा रखा है।  मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले देर रात दो बजे सामने आया जब एक ऑटो चालक ने पुलिस को सूचना दी की पीडिता नेहरू प्लेस के फ्लाइओवर पर नशे की हालत में घूम रही थी। उसकी स्थिति ठीक नहीं थी और वह ठीक से बात भी नहीं कर पा रही थी। इसके चलते ऑटो चालक को संदेह हुआ की उसके साथ रेप हुआ है। उसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी।  सूचना मिलते ही एक पीसीआर वैन मौके पर तुरंत पहुंच गई और पीडिता को फौरन एम्स ले जाया गया। होश आने पर पुलिस ने उसका बयान लिया।

Wednesday, 17 September 2014

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पर नजरें

नई दिल्ली। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हिमाचल भवन में जारी है। बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा संभव है। बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर सहित प्रदेश के दिग्गज नेता मौजूद हैं। बैठक की अध्यक्षता स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष पीसी चाको कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक बैठक जारी थी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में चुनाव की तिथि तय हो चुकी है। आगामी 15 अक्तूबर को चुनाव होने हैं। चुनावों को लेकर भाजपा और इनेलो सहित विभिन्न दल अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर चुके हैं लेकिन कांग्रेस की ओर से अभी तक टिकटों को लेकर माथापच्ची जारी है। कांग्रेस ने अभी तक एक भी लिस्ट जारी नहीं की है। सूत्रों के अनुसार हुड्डा और तंवर की खींचतान लिस्ट में देरी का कारण बन रही है। ऐसे में अब कांग्रेस सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की घोषणा एक साथ करने का मन बना रही है। हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शकील अहमद इस बात के संकेत दे चुके हैं कि पार्टी द्वारा 50 से अधिक प्रत्याशियों की लिस्ट तय कर ली जा चुकी है लेकिन अभी कांग्रेस आधिकारिक तौर पर लिस्ट जारी करने के मूड में नहीं है। कांग्रेस द्वारा एकमुश्त सभी सीटों के लिए एक साथ लिस्ट जारी की जाएगी।    हालांकि एक धड़े ने यह भी प्रस्ताव रखा है कि जिन सीटों पर सिंगल कैंडिडेट के नाम तय किए जाने हैं। उनकी घोषणा पहले कर दी जाए, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी।
आज स्क्रीनिंग कमेटी के बैठक को अहम माना जा रहा है। हालांकि अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा करने के संकेत कांग्रेस की ओर से नहीं दिए गए हैं लेकिन  आज की बैठक के बाद पार्टी कोई बड़ा फैसला लेकर चौंका भी सकती है।

मुझे कोई नोटिस नहीं मिला : अभय चौटाला

नई दिल्ली। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केवल अपनी झेंप मिटाने के लिए ही यह खबर प्रसारित कराई कि अभय सिंह चौटाला व दुष्यंत सिंह चौटाला को मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा गया है, जबकि वास्तविकता यह है कि उन्हें अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है। यदि उन्हें ऐसा कोई नोटिस मिलता है तो वे इसका स्वागत करेंगे क्योंकि नोटिस मिलते ही मुख्यमंत्री को कानूनी तौर पर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। आज जारी बयान में चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हुड्डा द्वारां अर्जित की गई नामी बेनामी अरबों की संपत्ति को लेकर इनेलो द्वारा राज्यपाल को सौंपी गई आरोप सूची सत्य व तथ्य पर आधारित है और वे इसे तथ्यों सहित अदालत तथा जनता में कहीं भी साबित करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वे अतिशीघ्र ही मुख्यमंत्री हुड्डा की संपत्ति की एडीशनल चार्जशीट भी जारी करेंगे। इनेलो नेता ने कहा कि पिछले दस सालों के दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जमकर हरियाणा को लूटा है और इसी लूट से अपने दामाद कुणाल भादू को भी धनबल से सुदृढ़ किया है। अभय चौटाला ने मुख्यमंत्री को उपरोक्त मुद्दे पर किसी भी सार्वजनिक मंच पर बहस करने की चुनौती भी दी।
             उन्होंने कहा कि आज जबकि हरियाणा में चुनाव घोषित हो चुके हैं और तीसरी बार सरकार बनाने का राग अलापने वाली कांग्रेस अभी तक अपने उम्मीदवारों को घोषित करने से कतरा रही है क्योंकि कांग्रेस नेताओं के बीच आपसी अंतर्कलह का माहौल है और उन्हें उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे। अभय चौटाला ने कहा कि इससे अधिक हास्यास्पद बात क्या हो सकती है कि आज कांग्रेस की लचर स्थिति के चलते कोई भी उसकी टिकट तक लेने को तैयार नहीं है। भाजपा पर व्यंग्य कसते हुए इनेलो नेता ने कहा कि इन उपचुनावों के परिणामों ने भाजपा के अच्छे दिनों की पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि इन परिणामों से साबित हो गया है कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में दिन रात का अंतर है।

तीन जिलों के उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों की बैठक 19 को

सिरसा। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014 के मद्देनजर रखते हुए तीन राज्यों के उपायुक्त एव पुलिस अधीक्षक आगामी 19 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे स्थानीय सुरखाब टयूरिस्ट कॉपलेक्स में बैठ कर विचार विमर्श करेंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने बताया कि इस बैैठक में राजस्थान के हनुमानगढ, पंजाब के मानसा, बठिंडा, मुकत्सर तथा फतेहाबाद जिलों के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक भाग लेंगे। उपायुक्त ने बताया कि इस बैठक में तीनों राज्यों की सीमा पर सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। सीमावर्ती नाकों पर राजस्थान व पंजाब प्रशासन से सहयोग का आह्वान किया जाएगा। चुनाव से पहले तीनों प्रदेशों के प्रशासन में तालमेल स्थापित रहेगा ताकि बाहरी तत्वों के कारण चुनावों में किसी प्रकार की कोई रुकावट ना पड़े। बैठक में सभी अधिकारियों से बैल जंपर व पी.ओ. की लिस्ट भी मांगी गई है।

Tuesday, 16 September 2014

महिला के गले से चेन झपटी

सिरसा। भादरा बाजार स्थित गली मोमन नंबरदार वाली में आज एक महिला के गले से पैदल व्यक्ति सोने की चेन झपटकर ले गया। महिला ने पति सहित शहर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस झपटमार की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार गांव फेफाना निवासी 45 वर्षीय सरोज पत्नी रमेश कुमार आज अपने बेटी रानी के साथ सिरसा आई थी। प्रभात पैलेस के निकट बस से उतरकर वह पैदल ही अपने रिश्तेदार के गली मोमन नंबरदार वाली स्थित आवास पर जा रही थी। रास्ते में एक व्यक्ति ने सरोज के गले से चेन झपटी और फरार हो गया। सरोज का कहना है कि चेन करीब 3 तोले की थी। घटना के बारे में उसने अपने पति रमेश को सूचित किया। इसके बाद रमेश व सरोज शहर थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई।

उपायुक्त ने दिए नोडल अधिकारियों को निर्देश

सिरसा। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्यनिर्वाचन अधिकारी हरियाणा के निर्देशानुसार हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2014 के प्रबंधन के लिए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. अंशज सिंह ने  आज अपने कार्यालय में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। जो विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर सीधे मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा तथा जिला निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे। डा. ङ्क्षसंह ने नोडल अधिकारियों की जिम्मेवारी व कार्यो के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि सभी नोडल अधिकारी चुनाव प्रक्रिया के दौरान सम्बन्धित क्षेत्रों की सूचना से अपडेट रहेंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी प्रकार की व्यवस्था बनाए रखने के लिए व चुनाव में मैनपावर को  व्यवस्थित ढंग से डियुटी व प्रशिक्षण के लिए नगराधीश को निर्देश दिए कि वे समय पर ई वी एम के बारे में प्रशिक्षण करवाए। इसके साथ ही ई वी एम की प्रथम रेंडेमाईजेशन करवाएं। उन्होंने यातायात प्रबंध केलिए आर टी ए को निर्देश दिए कि वे चुनाव में प्रयोग होने वाली गाडिय़ों का पूर्ण प्रबंध करवाए तथा निर्धारित किए गए रेट का विवरण दें। मौलिक व मतदाता मौलिक शिक्षा प्रतिभागीय सिस्टम स्वीप के प्रबंध के लिए जिला वन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मतदान करने के बारे में स्वीप के माध्यम से विशेष प्रचार करवाए ताकि जिला में मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक हो।
उपचुनाव नतीजे भाजपा के लिए मायूसी भरे
नई दिल्ली। 13 सितंबर को 10 राज्यों की तीन लोकसभा और 33 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भाजपा के लिए करारा झटका साबित हुए हैं। इस साल लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली पार्टी बड़ी हार के कगार पर है। समाजवादी पार्टी ने जबर्दस्त वापसी की है। राज्य की जिन 11 सीटों पर उपचुनाव हुए थे, उनमें से भाजपा को अभी तक सिर्फ एक सीट पर जीत मिली है। सपा ने 2 सीटें जीती हैं। बाकी की पांच सीटों पर सपा और तीन पर बीजेपी आगे चल रही है।उधर, पश्चिम बंगाल में पहली बार भाजपा का खाता खुला है। पार्टी ने बसीरहाट सीट पर जीत हासिल की।
राजस्थान में भी भाजपा का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। कांग्रेस ने चार में से तीन सीटों पर जीत दर्ज की और भाजपा के खाते में सिर्फ एक सीट आई। असम में तीन सीटों में से एक पर एआईयूडीएफ, एक पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस आगे चल रही है। गुजरात की 9 सीटों में से बीजेपी को 7 और कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत मिली है।

आचार संहिंता का करें पालन : गोबिंद कांडा

रानियां। हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रत्याशी गोबिंद कांडा ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांडा ने कहा कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लग चुकी है। कांडा ने कार्यकर्ताओं को आचार संहिता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सभी को प्रचार-प्रसार के दौरान आचार संहिता का पालन करें और किसी भी तरह की अफवाहों की ओर ध्यान न दें। 
उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कार्य करें और अपने-अपने गांव व वार्ड में जनसम्पर्क कर लोगों को पार्टी की नीतियों व उद्देश्यों के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि पार्टी का घोषणा पत्र जारी हो चुका है जिसमें सभी वर्गों के कल्याण और प्रदेश के विकास की नीतियों का विस्तार से वर्णन किया गया है। कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वें घोषणा पत्र को हर मतदाता तक पहुंचाएं।  गोबिंद कांडा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता आपस में तालमेल बनाए रखें और एकजूट होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है और सभी कार्यकर्ता मेरे परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि आप लोगों के अथक प्रयासों की बदौलत ही चार माह के अल्प समय में लाखों लोग पार्टी से जुड़े हैं और पतंग का चुनाव चिन्ह घर-घर तक पहुंचा है।

Monday, 15 September 2014

लोगों के साथ फर्जीवाड़ा

नाइसर ग्रीन कंपनी कार्यालय पर जड़ा ताला
पैसे हड़पने का लगाया आरोप

सिरसा। सहारा व पर्ल जैसी कंपनियों की धोखाधड़ी के बाद एक और नाम धोखाधड़ी में शामिल हो गया है। फिरोजपुर की कंपनी नाईसर ग्रीन हाऊसिंग और एनजीएचआई कंपनी के खिलाफ आज लोग लामबंद हो गए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिछले डेढ़ साल से कंपनी उनके साथ धोखाधड़ी कर रुपये जमा करवा रही है। अब मैच्योरटी होने के बावजूद भी उन्हें पैसा नहीं लौटाया जा रहा। आक्रोषित लोगों ने जनता भवन रोड पर इलाहाबाद बैंक के नजदीक स्थित कंपनी के कार्यालय को ताला जड़ दिया। नाईसर ग्रीन हाऊसिंग, एमजीके एग्रीकल्चर होल्डिंगस, डैवलेपर्स (इंडिया) लिमिटेड, एनजीएचआई कंपनी की ब्रांच के समक्ष प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों उपभोक्ताओं ने कपंनी के मैनेजर दलबीर सिंह और संतोख सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि एमजीके एग्रीकल्चर होल्डिंगस, डैवलेपर्स (इंडिया) लिमिटेड कंपनी यदि पैसा समय पर नहीं लौटाती है तो वह उनका पैसा मैं 15 सितंबर तक वापिस करूंगा। लेकिन आज जब सभी उपभोक्ता अपना पैसा लेना पहुंचे तो मैनेजर दलबीर सिंह और संतोख सिंह मौके पर नहीं थे और बाकी स्टाफ मैनेजर की गैरहाजिरी का सही रूप से कोई जवाब नहीं दे सके। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने लोगों का पैसे को अपनी तीन अन्य कंपनियों में पैसा इन्वेस्ट कर दिया है। उपभोक्ता कमलेश भूषण सेतिया, रानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इनके सभी ग्रुप को सेबी ने बैन किया हुआ है, लेकिन फिर भी यह नाम बदलकर इन सभी कंपनियों के मालिक पीपल सिंह सिद्धू निवासी फिरोजपुर लोगों का पैसा इन्वेस्ट करवाया रहे हैं।

करें शिकायत, होगी कार्रवाई : डीसी

सिरसा। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अश्ंाज सिंह ने कहा कि हरियाण विधानसभा आम चुनाव 15 अक्तूबर को होंगे। इसके लिए अधिसूचना 20 सितंबर को जारी की जाएगी तथा 27 सितंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी।
वे आज लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करन रहे थे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की समीक्षा 29 सितंबर को की जाएगी तथा एक अक्तूबर को नामांकन पत्र वापस लिए जांएगे। उन्होंने बताया कि 15 अक्तूबर को मतदान होगा तथा 19 अक्तूबर को मतगणना करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त 22 अक्तूबर को चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव- 2014 के लिए आदर्श आचार संहिता 12 सितंबर से लागू हो गई है तथा जिला में आदर्श आचार संहिता की घोषणा होने के साथ सभी होर्डिंग तथा बैनर हटाने बारे सभी विभागाध्यक्षों को आदेश दे दिए गए है। राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों द्वारा लाऊउ स्पीकर व गाडिय़ों की अनुमति हेतु सभी आर ओ स्तर पर सिंगल विंडो सिस्टम शुरू कर दिया गया है। 
उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2014 के निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तंत्र की सरंचना का गठन किया गया है। जिसमें सहायक व्यय प्रेक्षक(एईओ), वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम, शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष और कॉल सैंटर, मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति, उडऩ दस्ते, स्थेतिक निगरानी टीम, व्यय अनुवीक्षण सेल की टीमे अलग-अलग कार्य पर निगरानी रखेगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव में उम्मीदवार द्वारा 28 लाख तक खर्च किया जा सकता है, इससे अधिक खर्च होने पर उम्मीदवार को डिस्क्वालिफाई किया जा सकता है। चुनाव खर्च के लिए अभ्यर्थी/ एजेंट/ समर्थक नकद राशि 50 हजार रुपए से अधिक की राशि कहीं भी नहीं ले जा सकता है। इसके अतिरिक्त गिफ्ट आइटम 10 हजार रुपए की राशि से अधिक नहीं ले जा सकता। उन्होंने बताया कि सभी चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने से एक दिन पहले किसी बंैक अथवा पोस्ट आफिस में अपने नाम से अलग खाता खुलवाना होगा, यह खाता चुनाव एजेंट के साथ ज्युवाईंट भी खुलवाया जा सकता है। चुनाव खर्च से सम्बंधित खर्च रजिस्ट्रर लगाना होगा तथा उसमें चुनाव से संबंधित प्रतिदिन होने वाले खर्च का विवरण दर्ज करना होगा। इस अवसर पर नगराधीश निर्मल नागर, तहसीलदार चुनाव चंदु लाल सैनी आदि उपस्थित थे। 

Saturday, 13 September 2014

चाची-भतीजे ने निगला सल्फास

प्रेम-प्रसंग के चलते उठाया कदम, दोनों की हुई मौत

डबवाली। प्रेम प्रसंग के चलते तीन बच्चों की मां व एक अविवाहित युवक द्वारा आत्महत्या कर ली गई। दोनों ने सल्फास निगल ली। गंभीर हालत में दोनों को डबवाली के सामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां युवक की मौत हो गई। महिला का सिरसा सामान्य अस्पताल में दम टूट गया। बताया जा रहा है कि महिला व युवक रिश्ते में चाची-भतीजा थे और दोनों के बीच पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस संबंध में पुलिस ने इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की है। 
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 9 के पुराना हनुमान मंदिर क्षेत्र में रहने वाली नीतू पत्नी दर्शन कुमार का रिश्ते में भतीजा लगने वाले मलकीत के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। नीतू के पति दर्शन सिंह का कहना है कि उसने मलकीत से करीब छह माह पूर्व  कुछ रुपए उधार लिए थे। इसके बाद से मलकीत अक्सर उनके घर रुपयों का तकाजा करने के बहाने आने लगा। इस पर उसे शक हुआ तो उसने मलकीत को घर आने से रोका। 
दर्शन का कहना है कि वह पेंटर का कार्य करता है।  उसके तीन बच्चे हैं। बड़ी लड़की 10वीं कक्षा में पढ़ती है और वह पेपर देने गई हुई थी जबकि 12 वर्षीय पुत्र ननिहाल में रहता है। छोटा बेटा दूसरी कक्षा में पढ़ता है। आज सुबह वह कार्य पर गया चला। नीतू घर में अकेली थी। इसी दौरान मौका पाकर मलकीत उनके घर पहुंच गया। 
दर्शन का कहना है कि उसे भी किसी कार्यवश घर जाना पड़ा। वह घर पहुंचा तो मलकीत को अपने घर में पाकर उसने फिर से उसे चले जाने की नसीहत दी और घर से निकल गया। वह कुछ ही दूरी पर पहुंचा था कि पीछे से उसकी पत्नी नीतू और मलकीत चिल्लाते हुए घर से बाहर निकले। उन्होंने जहर निगल लिया था। पड़ोसियों की मदद से दोनों को डबवाली अस्पताल ले जाया गया। यहां मलकीत की मौत हो गई। चिकित्सकों ने नीतू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिरसा रैफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान नीतू की भी मौत हो गई। डबवाली पुलिस ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम करवा वारिसों को सौंप दिए। शहर थाना प्रभारी दलीप सिंह व जांच अधिकारी एएसआई भूप सिंह ने बताया कि इस मामले में इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई अमल में लाई गई है। 
उधर चिकित्सकों के अनुसार दोनों ने सल्फास का सेवन किया था। मलकीत द्वारा तीन व नीतू द्वारा एक गोली का सेवन किया गया था। 

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चला नाइट डोमिनेशन अभियान

सिरसा। पुलिस अधीक्षक मितेश जैन के नेतृत्व में गत रात्रि जिला पुलिस का विशेष नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। इस अभियान में जिला के सभी उप पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, पीसीआर इंचार्ज, नाका इंचार्ज व भारी संख्या में पुलिस बल ने भाग लिया। रात्रि को चलाए गए इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मितेश जैन ने शहर के सभी पीसीआर, नाके व एटीएम गार्डों को स्वयं चैक किया तथा उनको कड़ी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने जिला के साथ लगते राज्यों पंजाब व राजस्थान सीमा पर लगाए गए नाकों की चैकिंग कर उन्हें अतिरिक्त चौकसी बरतने के निर्देश दिए। इस विशेष अभियान के तहत गत रात्रि सैकड़ों वाहनों को जांचा गया तथा करीब आधा दर्जन वाहनों को इंपाऊंड किया गया। इस अभियान के दौरान गत रात्रि सदर डबवाली थाना पुलिस ने एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को सात किलो चूरापोस्त के साथ काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरतेज पुत्र साधु निवासी मथाना व हंसराज पुत्र इंद्र सिंह निवासी पुतली (पंजाब)के रूप में की गई है।
पुलिस अधीक्षक मितेश जैन ने कहा कि विधानसभा चुनावों की तिथि घोषित हो चुकी है इसलिए पड़ोसी राज्यों की सीमा पर लगाए गए नाकों पर विशेष सतर्कता बरती जाए तथा आने-जाने वाले लोगों व वाहनों की सघन चैकिंग की जाए। श्री जैन ने कहा कि नाईट डोमिनेशन का उद्देश्य जिला के लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना तथा आमजन के मन में विश्वास पैदा करना है।  उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर चलाकर अपराधिक तत्वों पर नकेल कसी जाएगी।


Thursday, 11 September 2014

कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची हुई लीक!

सिरसा।  विगत दिनों  कथित रूप से 'भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट' के रूप में एक संदेश वॉट्स ऐप, फेसबुक सरीखे सॉशल साइट्स पर वायरल हुआ था। उसी की तरह अब 'कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट' भी वायरल हो चुकी है। इस सूची में कुल 57 हल्कों के उम्मीदवारों का जिक्र किया गया है। बताया गया है कि ये नाम कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा बिल्कुल फाइनल कर दिए गए हैं। हालांकि कांग्रेस ने अभी तक आधिकारिक रूप से सूची जारी नहीं की है लेकिन यदि भाजपा की वायरल हुई और आधिकारिक सूची पर गौर फरमाया जाए तो इस सूची पर भी सहज ही यकीन किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि 9 सितंबर को भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। लेकिन इससे पहले ही भाजपा उम्मीदवारों की सूची सोशल साइट्स और अन्य संचार माध्यमों पर वायरल हो चुकी थी। हालांकि भाजपा ने इस सूची को विरोधियों की साजिश करार दिया था। भाजपा का कहना था कि उन्होंने अभी तक कोई सूची जारी नहीं की है। विरोधियों द्वारा उनकी पार्टी में फूट डालने के लिए यह साजिश रची जा रही है। 
लेकिन खास बात यह है कि भाजपा द्वारा आधिकारिक रूप से जारी की गई सूची में भी लगभग वही नाम सामने आए जो पहले वायरल हुई लिस्ट में थे। ऐसे में कांग्रेस की सूची पर भी यदि गौर किया जाए तो इसे कहीं न कहीं आधिकारिक तौर पर तैयार 'लीक लिस्ट' माना भी जा सकता है। 
सिरसा से होशियारी, रानियां से हरप्रीत साहुवाला, एलनाबाद से रणजीत पर दांव खेलेगी कांग्रेस!
सूची के अनुसार सिरसा से होशियारी लाल शर्मा की टिकट पक्की है। होशियारी लाल सिरसा से कांग्रेस के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। रानियां और एलनाबाद में बड़ा फेरबदल इस सूची के हिसाब से माना जा रहा है। इसके कारण भी हैं। रानियां से हरप्रीत साहुवाला का नाम सूची में बताया जा रहा है। हरप्रीत साहुवाला को रणजीत विरोधी और तंवर के नजदीकी होने  का फायदा मिला हो सकता है। साहुवाला द्वारा पूर्व में रणजीत के विरोध में नारेबाजी भी की गई थी। इससे संभावना जताई जा रही है कि रानियां सीट पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर का दबाव काम किया हो और उन्होंने साहुवाला को टिकट दिलवाई हो। उधर, रानियां से उम्मीदवारी पक्की मान कर चल रहे रणजीत सिंह को इस सूची के हिसाब से बड़ा झटका लग सकता है। रणजीत सिंह  की टिकट तो नहीं कटी लेकिन उन्हें अभय सिंह चौटाला के खिलाफ एलनाबाद में वोट काटने के लिए भेज दिया गया है। यदि सूची  सही है तो इसमें कांग्रेस की कूटनीतिक सोच उभर कर आ रही है। वहीं डबवाली में कांग्रेस की सीट के इच्छावान डा. के.वी. सिंह को भी इस सूची में जगह नहीं मिल पाई है। उनकी जगह कुलदीप गदराना का नाम वायरल हुई लिस्ट में दिखाया जा रहा है। 
वॉयरल हुई लिस्ट
1. मुलाना से वरुण मुलाना  2. कैथल से रणदीप सुरजेवाला  3.इंद्री से भीम मेहता  4.महम से आनंद दांगी  5.रोहतक बी बी बत्रा  6.झज्जर गीता भुकक्ल  7.महेंदरगढ़ से दान सिंह  8.किलोई भूपेंदर हूडा  9 .बादशाहपुर धर्मपाल  10.दादरी सतपाल सांगवान  11.करनाल सुमिता सिंह  12.नूंह आफ़्ताब अहमद  13.पिहोवा हरमोहिंदर चट्टा  14.कोसली यादवेंदर सिंह  15.बावल जवाहर  16.रेवाड़ी अजय यादव  17.बेरी बबलू  18.गोहाना कृष्णमूर्ति  19.बादली नरेश शर्मा  20.लौहारू सोमवीर सिंह  21.तौषाम किरण चौधरी  22.बाढडा अनिरुद्ध चोधरी  23.भिवानी वासुदेव  24.कलायत से जय प्रकाश  25.नांगल चिरंजीव यादव  26.कलानौर शकुंतला खटक  27.गोहाना जगबीर मालिक  28.फरीदाबाद आनन्द कौशिक  29.ऐलनाबाद रणजीत सिंह  30.परित्तला रघुवीर सिंह  31.बडख़ल महेन्द्र  32.अटेली अनीता  33.हिसार सावित्री जिंदल  34.बरवाला राम निवास  35.नलवा धर्मवीर गोयत  36.बहादुरगढ़ राजेंद्र जून  37.पंचकूला देवेंद्र कुमार  38.पानीपत बलबीर शाह  39.शाहबाद अनील धंतौरी  40.सडौरा राजपाल  41.नारायणगड राम किशन  42.गनौर कुलदीप शर्मा  43.खरखौदा जयदीप  44.रानिया हरप्रीत सिंह साहुवाला  45. बडौदा क्षी कृष्ण  46.समालखा संजय छोकर  47.डबवाली कुलदीप गदराना  48.टोहाना परमवीर सिंह  49.उकलाना नरेश सेलवाल  50.रतिया जरनेल सिंह  51.बवानी खेडा राम किशन  52.कालावाली मनीराम  53. सिरसा होशियारीलाल  54. फतेहाबाद से विनीत पूनिया  55. आदमपुर से भूपेंदर कासनिया  56. जुलाना से नवदीप दलाल

रिश्वतखोर एक्सईएन गिरफ्तार

15 हजार की रिश्वत राशि सहित रंगे हाथों धरा
जनरेटर ठेकेदार से बिल पास करवाने की एवज में ली थी रिश्वत
विजीलेंस और नायब तहसीलदार ने संयुक्त कार्रवाई कर पकड़ा
जनस्वास्थ्य विभाग डिवीजन नंबर 3 किया काबू
सिरसा। चत्तरगढ़पट्टी स्थित जनस्वास्थ्य विभाग की डिवीजन नंबर 3 में कार्यरत एक्सईएन को आज विजीलैंस तथा नायब तहसीलदार पर आधारित टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी एक्सईएन के खिलाफ मामला दर्ज कर फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार चत्तरगढ़पट्टी स्थित जनस्वास्थ्य विभाग की डिवीजन में राकेश शर्मा नामक एक्सईएन कार्यरत है। शर्मा द्वारा एक जनरेटर ठेकेदार के बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत विजीलेंस को की। हिसार स्थित शाखा ने आज नायब तहसीलदार के साथ मिलकर टीम का गठन किया और रिश्वतखोर एक्सईएन को रिश्वत राशि सहित रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

हादसों में दो की मौत

सिरसा। बेगू रोड व गांव मौजूखेड़ा के निकट गत रात्रि हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने इस संदर्भ में मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार ढाणी सावनसिंह थेड़ी निवासी शामनाथ पुत्र दीनानाथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव बेगू से आ रहा था। गांव के पास ही खच्चर रेहड़ी से मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। हादसे में शामनाथ की मौत हो गई। आज शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

सीवरेज समस्या : लोगों ने लगाया बेगू रोड पर जाम

सिरसा। बेगू रोड पर स्थित ग्रेवाल बस्ती के लोगों ने चरमराई सीवर व्यवस्था से परेशान होकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर पुलिस व जन स्वास्थय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के आश्वासन के बाद कॉलोनीवासी जाम खोलने को तैयार हुए। कॉलोनीवासियों ने बताया कि बार-बार शिकायत के बाद उनकी कॉलोनी में सीवर वयवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि चरमरार्ई सीवर वयवस्था के कारण सीवर का पानी उनके घरों में घुस आया है। उन्होंने बताया कि अगर उनकी कॉलोनी की सभी गलियों का पुनर्निर्माण नहीं होता , तब तक वे किसी भी राजनैतिक पार्टी को वोट नहीं देंगे। वंही मौके पर पहुंचे जन स्वास्थय विभाग के कार्यकारी अधिकारी आर के शर्मा ने सीवर वयवस्था को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।

Wednesday, 10 September 2014

युवक ने लगाई फांसी

डेरा के शिक्षण संस्थान में था अध्ययनरत
सिरसा। प्रीत नगर की गली नंबर दस में पेइंग गेस्ट के रूप में रहने वाले एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। मूल रूप से गांव मल्लेकां का रहने वाला नवदीप डेरा सच्चा सौदा स्थित शिक्षण संस्थान में पढ़ रहा था।  नवदीप प्रीत नगर कालोनी के एक मकान में पीजी के तौर पर रह रहा था। रात को अज्ञात कारणों से उसने गले में फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जांच अधिकारी रामनिवास ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम करवाकर शव वारिसों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।

एटीएम चोरों की पुलिस को चुनौती

सदर बाजार स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को बनाया निशाना
सिरसा। शहर के बीचों-बीच सदर बाजार स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को अज्ञात लोगों ने तोडऩे का प्रयास किया। हालांकि एटीएम में नकदी नहीं थी और न ही यहां गार्ड तैनात था। सीसीटीवी कैमरों से भी छेड़छाड़ की गई। घटना रात की है लेकिन पुलिस को सुबह इसकी जानकारी मिली। मौके पर पहुंचे शहर थाना प्रभारी सुरेश पाल ने जांच की। पुलिस का दावा है कि इस क्षेत्र में हर 10 मिनट में पुलिस की पीसीआर दौड़ती है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अज्ञात लोगों ने किस प्रकार एटीएम को तोडऩे का प्रयास किया और पुलिस को उनकी भनक तक नहीं लगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि करीब डेढ़ माह पूर्व भी सदर बाजार के नजदीक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एक एटीएम को अज्ञात लोग उखाड़कर ले गए थे। इस घटना के बारे में पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। इसके अलावा डिंग मोड़ पर स्थित एसबीआई के एक एटीएम को निशाना बनाते हुए अज्ञात लोग उसे उखाड़ कर ले गए थे। इस प्रकार की घटनाओं से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं। लेकिन पुलिस पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त के दावों तक सिमटी है।
शहर थाना प्रभारी सुरेश पाल ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें सुबह मिली। एटीएम में नकदी नहीं थी। इस एटीएम पर गार्ड भी नहीं था। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और अपराधियों को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।

रेलगाड़ी के आगे कूद दी जान

सिरसा। गाँव सुचान के नज़दीक सवारी गाडी के सामने कूद कर एक युवक ने आत्म हत्या कर ली। युवक की पहचान हिसार के गाँव नगथला निवासी राजेश पुत्र अनिल चंद के रूप में हुई है।  करीब 22 वर्षीय राजेश रिश्तेदारी में गाँव सुचान आया था। सूचना मिलने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सामान्य अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जीआरपी थाना इंचार्ज सुरेश कुमार ने बताया की आज सुबह ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना मिली। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव सामान्य अस्पताल भेजा गया। कारणों की जांच की जा रही है।

तंवर आवास का घेराव

सिरसा। विगत दिनों छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज व छात्र नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर आज एबीवीपी ने तंवर आवास का घेराव किया। जमकर नारेबाजी की और कांग्रेस ्रप्रदेशाध्यक्ष के नाम संबोधित ज्ञापन उनके पीए को सौंपा गया। इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ता लघु सचिवालय परिसर पहुंचे और ज्ञापन की एक प्रति नायब तहसीलदार को भी सौंपी। उल्लेखनीय है कि नेशनल कालेज के गल्र्ज विंग की बदहाली को लेकर उपायुक्त आवास के समक्ष प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर विगत दिनों लाठीचार्ज हुआ था।

गोगामेड़ी में गोली मारकर युवक की हत्या

सिरसा। राजस्थान स्थित गोगामेड़ी में धोक लगाने गए गांव कुताना के एक युवक की वहां गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपियों व हत्या के कारणों का फिलहाल कुछ पता नहीं लग पाया है। गोली लगने से घायल हुए युवक को उसके साथी सिरसा लेकर आ रहे थे। रास्ते में उसका दम टूट गया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिरसा सामान्य अस्पताल लाया गया। यहां राजस्थान पुलिस ने पहुंचकर कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल राजस्थान पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव कुताना निवासी 22 वर्षीय विकास पुत्र धर्मसिंह गत दिवस गोगामेड़ी धोक लगाने गया था। बताया जा रहा है कि गत रात्रि किसी ने उसे गोली मार दी। बुरी तरह घायल अवस्था में उसे उसके साथी उपचार के लिए सिरसा ला रहे थे। रास्ते में ही विकास का दम टूट गया। शव सामान्य अस्पताल लाया गया और परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद राजस्थान पुलिस सिरसा पहुंची और मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। पुलिस के अनुसार विकास को रंजिशन गोली मारी गई है। फिलहाल हत्या के कारणों के बारे में न तो उसके साथी कुछ बता पा रहे हैं और न ही पुलिस इस बारे में कुछ बताने की स्थिति में है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

दुर्घटनाओं में दो की गई जान

सिरसा। गांव ढुढियांवाली व गंगा के निकट हुए सड़क हादसे में दो जनों की मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम करवा आज परिजनों को सौंप दिए गए। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ के बेहरवाला गांव निवासी 40 वर्षीय सुरजीत पुत्र निराणा सिंह गत दिवस मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा था। गांव ढुढियांवाली के निकट मोटरसाइकिल की सूमो के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई। भिड़ंत में सुरजीत की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया। फिलहाल पुलिस ने सूमो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
उधर गांव चौटाला निवासी 22 वर्षीय शक्ति पुत्र बहादुर सिंह की भी आज मौत हो गई। शक्ति विगत छह सितंबर को मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव गंगा की जा रहा था। गांव के निकट ही ट्रैक्टर के साथ मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर घायल शक्ति को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां आज सुबह उसकी मौत हो गई। सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस संदर्भ में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tuesday, 9 September 2014

चुनावों को लेकर दिल्ली में माथापच्ची

सिरसा। हरियाणा के लिए आज का दिन अहम साबित हो सकता है। प्रदेश में चुनावी रणभेरी बज सकती है। साथ ही प्रमुख दल भाजपा द्वारा अपने महारथियों की पहली सूची भी  जारी की जा सकती है। दोनों के संबंध में आज दिल्ली में माथापच्ची जारी रही। एक ओर चुनाव आयोग की बैठक तीन बजे शुरू हुई तो दूसरी ओर भाजपा चुनाव समिति की भी बैठक तय है। 
चुनावों को लेकर दिनोंदिन सरगर्मियां  बढ़ रही हैं। आचार संहिता में देरी ने सभी राजनीतिक दलों के पसीने छुड़ा रखे हैं। ऐसे में जब भी चुनाव आयोग की बैठक तय होती है तो कयास लगाए जाने लगते हैं कि बैठक में आचार संहिता व चुनाव की तिथि को लेकर फैसला आ सकता है। पिछले करीब एक माह से आज-कल की अटकलें हर रोज लगती हैं। आज फिर चुनाव आयोग की दिल्ली में बैठक हुई। समाचार लिखे जाने तक बैठक खत्म नहीं हुई थी, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि बैठक में चुनाव की तिथि तय करने को लेकर ही चर्चा जारी है।
हरियाणा और महाराष्ट्र में होंगे चुनाव
सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग पहले हरियाणा व महाराष्ट्र में ही चुनाव करवाने के पक्ष में है। जम्मू में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के कारण तथा झारखंड में नक्सल प्रभाव के कारण फिलहाल इन दोनों प्रदेशों में चुनाव टाले जा सकते हैं।
भाजपा करेेगी सूची जारी
उधर भाजपा की चुनाव समिति की बैठक भी दिल्ली में तय है। बताया जा रहा है कि बैठक में चुनावों को लेकर भाजपा अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। साथ ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों पर भी चर्चा संभव है।

रतिया की जनता अवसरवादियों को सिखाएगी सबक : गोपाल

रतिया। फतहाबाद जिला के कस्बा रतिया में आज हरियाणा लोकहित पार्टी की रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को हलोपा अध्यक्ष गोपाल कांडा व उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा ने संबोधित किया। 
गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा के बाद रतिया की जनता ने उन्हें जो मान-सम्मान और प्यार दिया है उसका कर्ज वे कभी नहीं चुका सकते। उन्होंने कहा कि रतिया की जनता ने उपचुनाव में मुझ में विश्वास दिखाते हुए कांग्रेस को जीत दिलाई थी, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस ने रतिया क्षेत्र को उतना मान-सम्मान नहीं दिया। आने वाले डेढ़ माह बाद रतिया की जनता पुन: दिखाएगी की उनका विश्वास गोपाल कांडा में है।