भगवान विनायक के दर्शनों को लगा भक्तों का तांता
भगवान गणपति का हुआ विशेष शृंगार
सिरसा। भगवान श्री गणेश का जन्मोत्सव सिरसा में धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री गणेश मंदिर में हुआ। गणेश जन्मोत्सव को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला। कतारबद्ध होकर श्रद्धालु महिलाओं और पुरुषों ने भगवान विनायक की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर श्री गणेश मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। भगवान विनायक का भी विशेष शृंगार किया गया। जन्मोत्सव की कथा की गई और भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। भादो मास की शुक्ल चतुर्थी को भगवान गणेश का जन्मदिन मनाया जाता है। मोदकों का भोग भगवान को लगाया जाता है।

No comments:
Post a Comment