BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Monday 30 December 2013

टोपी की सियासत



चिकित्सक के खिलाफ प्रदर्शन
ईलाज में लापरवाही बरतने का आरोप

सिरसा। गांव फूलकां के ग्रामीणों ने आज चिकित्सक पर ईलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक निजी अस्पताल के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण दुर्घटना में घायल हुए युवक को अपनी टांग गवानी पड़ी। ग्रामीणों ने चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग प्रशासन से की है।
मिली जानकारी के अनुसार फूलकां निवासी कर्ण पुत्र जमाना राम विगत दिनों दुर्घटना का शिकार हो गया था। दुर्घटना में कर्ण की टांग में फेक्चर आ गया। कर्ण को ईलाज के लिए डबवाली रोड स्थित नीरज हड्डियों के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां उसका आप्रेशन हुआ। आरोप है कि कई दिन बीत जाने के बाद चिकित्सक ने कर्ण को जयपुर रैफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने कर्ण की टांग काट दी। उन्हें कहा गया कि यदि टांग नहीं काटी जाती तो उसके जीवित रहने के आसार नहीं थे। वहां के चिकित्सकों ने सिरसा में हुए आप्रेशन पर सवाल उठाए। आज परिजन गांव फूलकां के अनेक ग्रामीणों के साथ नीरज हड्डियों के अस्पताल पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों ने चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना लगा दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया।

No comments:

Post a Comment