सिरसा। दक्षिणी हरियाणा में व्यापक स्तर पर लगातार फैलता जा रहा है। आंदोलन के प्रभावित होकर व बिजली की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ आए दिन कोई-न-कोई गांव बिजली के बिलों का बहिष्कार करता जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय नौजवान सभा की जोधकां कमेटी द्वारा गांववासियों को साथ लेकर बिजली बिलों का बायकाट किया गया व प्रदेश सरकार एवं बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस अवसर पर युवा नेता मनोज पचेरवाल, सी. भोला, डा. राजू, प्रवीन व अजय नेता गांववासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2011-12 में जो लाईन चार्ज 30-40 पैसे प्रति यूनिट था वह आज एक रूपये ये ऊपर कर दिए गया है। अधिकारियों को कार्यालय प्रयोग हेतु दी गई गाड़ी का भी दुरूपयोग हो रहा है और तेल के इस दुरूपयोग का खर्चा जनता भुगत रही है। छात्र नेता सी. भोला ने कहा कि बिजली विभाग ने 3 हजार करोड़ रूपये ब्याज पर लेकर जो नई लाईनें बिछाई हंै, हकीकत में उनकी कोई जरूरत ही नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि लाईनें बिछाने का काम ठेके पर किया गया है तथा बाजार मूल्यों व ठेकेदार के मूल्यों में दिन-रात का अंतर है इसलिए इस प्रकरण की सी.बी.आई. जांच की जानी चाहिए।
No comments:
Post a Comment