BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Tuesday, 15 October 2013

मासूम की हत्या : हिरासत में चार

सिरसा। गांव अहमदपुर में बच्चे की निर्मम हत्या के मामले में अपराध अन्वेषण शाखा पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।
    गौरतलब है कि गत दिवस अहमदपुर में भजन लाल के मकान की छत पर गांव से लापता साढ़े तीन वर्षीय अरुण का शव बरामद हुआ था। परमजीत का पुत्र अरुण गांव में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लापता हो गया था। गत दिवस परमजीत के मामा भजन लाल के मकान की छत पर से बच्चे का शव सीमेंट के थैले में मिला था। सूत्रों के मुताबिक अपराध अन्वेषण शाखा पुलिस ने भजन लाल की पत्नी व तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।

No comments:

Post a Comment